जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर जिले (Jabalpur district) में पाटन तहसील (Patan tehsil) के गांव टिमरी (Timri village) में चार हत्याओं से सनसनी फैल गई. पुरानी रंजिश (Old rivalry) को लेकर दो परिवारों में विवाद चला आ रहा था. सोमवार की सुबह गांव के चौराहे पर चाय पीने के दौरान एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच विवाद शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते बड़े झगड़े का रूप ले लिया।
चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों परिवारों से जुड़े लोग लाठी और तलवारों से लैस होकर पहुंचे और एक दूसरे पर हमला करने लगे. इस हमले में पाठक परिवार से जुड़े दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दुबे परिवार से जुड़े दो अन्य लोगों को भी गहरी चोटें आईं. जिन्होंने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया. दो पक्षों के बीच हुए इस झगड़े में तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें पहुंची हैं, जिनका जबलपुर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दिनदहाड़े गांव में हुई इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और बड़ी तादाद में ग्रामीण सड़कों पर उतर आए. हालात ऐसे हैं कि खबर लिखने जाने तक सड़क पर ही मृतकों की लाशें पड़ी हुई हैं. ग्रामीण अब सड़क जाम कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित टिमरी गांव में रहने वाले पाठक परिवार के खेत में साहू परिवार से जुड़े लोग पिछले लंबे समय से जुआ खिला रहे थे, इसी विवाद को लेकर दोनों परिवारों के बीच रंजिश चली आ रही थी, जिसने सोमवार की सुबह खूनी रूप ले लिया. चार हत्याओं की सनसनीखेज वारदात के सामने आने के बाद बड़ी तादाद में पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों का बल मौके पर पहुंचा।
स्थानीय ग्रामीण आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही उनके मकानों को ज़मींदोज़ करने की मांग भी करने लगे. इसी मांग को लेकर उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया. एहतियात के तौर पर गांव में कई थानों के बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पाठक परिवार के मनीष पाठक, सतीश पाठक की हत्या कर दी गई. जबकि दुबे परिवार से जुड़े अनिकेत दुबे और समीर दुबे को भी हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved