जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

सांसद ने कराया गरीब बच्ची के हार्ट का ऑपरेशन

सतना। जिन बच्चों को माता-पिता पैदा होते ही लावारिस हालत में छोड़ देते हैं इनकी परवरिश करती है संस्था ‘मातृछाया’। ऐसी ही एक 5 वर्षीय बालिका जो मातृछाया में पल रही थी उसके सीने में तकलीफ शुरू हुई। जांच के बाद चिकित्सकों ने बताया कि इसके हार्ट में छेद है और बिना ऑपरेशन के ठीक नहीं होगा और खर्च भी काफी आएगा। हालात देख मातृछाया के पदाधिकारियों ने सांसद गणेश सिंह से संपर्क किया।
सांसद ने इलाज की पूरी व्यवस्था का आश्वासन दिया। तत्काल अपने स्तर पर पहल करते हुए बच्ची के हार्ट का ऑपरेशन कराया। अब बच्ची स्वस्थ और ऑपरेशन के बाद वापस सतना आ रही है। बालिका के सफल आपरेशन में भारत सरकार की योजना के अंतर्गत इलाज का खर्च शासन ने उठाया है जिसमें सांसद गणेश सिंह ने पूरा सहयोग किया।

Share:

Next Post

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ने जानी बच्चों की समस्याएं

Sun Dec 6 , 2020
सांची । जिले की सांची नगर के जनपद सभागार में महिला बाल विकास विभाग के तत्वावधान में रविवार को आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बाल संरक्षण आयोग के सदस्य भी शामिल हुए । जानकारी के अनुसार रविवार को सांची नगर के जनपद सभागार में आयोजित बाल संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । […]