जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

MP Weather: हल्की बारिश के साथ बढ़ेगी ठंड, कुछ दिन छाए रहेंगे बादल

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) के मौसम (Weather) में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का सिलसिला जारी है। प्रदेश में शुक्रवार को भी कई इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कुछ दिन बाद कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार जताए हैं। वहीं अभी 9 दिसंबर तक बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान की बात करे तो 10.2 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया। तो पचमढ़ी में 20.8 डिग्री तापमान रहा।


मौसम विभाग ने प्रदेश के 42 जिलों में 2 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने के कारण मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने रीवा, सीधी, शहडोल, सिंगरौली, अनूपपुर, खरगोन, पन्ना, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर ,उज्जैन, देवास, आगर मालवा, गुना ,अशोकनगर ,शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया ,भिंड ,मुरैना ,झाबुआ, रतलाम, मंदसौर (Rewa, Sidhi, Shahdol, Singrauli, Anuppur, Khargone, Panna, Barwani, Alirajpur, Dhar, Indore, Ujjain, Dewas, Agar Malwa, Guna, Ashoknagar, Shivpuri, Gwalior, Datia, Bhind, Morena, Jhabua, Ratlam, Mandsaur.) और नीमच में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की आशंका है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रीवा और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रायसेन में दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

UK: भारत एक बार फिर IMO में सर्वाधिक मतों से चयनित, उच्चायुक्त ने जताई खुशी

Sat Dec 2 , 2023
लंदन (London)। ब्रिटेन (Britain) में भारत के उच्चायुक्त (High Commissioner of India) विक्रम दोरईस्वामी (Vikram Doraiswami) ने शुक्रवार को कहा कि वोटिंग वैश्विक समुद्री संचालन (voting global maritime operations) में भारत (India) के विविध योगदान को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चुनाव के बाद दोरईस्वामी ने बताया कि भारत (India) को […]