व्‍यापार

एमआरएफ लिमिटेड को पहली तिमाही में 95.07 फीसदी का घाटा

मुंबई। वाहनों के टायर बनाने वाली देसी बहुराष्ट्रीय कंपनी एमआरएफ लिमिटेड का वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी का शुद्ध लाभ 95.07 फीसदी घटकर 13.46 करोड़ रुपये रह गया, जो गत वर्ष की समान अवधि में 273.27 करोड़ रुपये था।

शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में एमआरएफ ने बताया कि गत वित्त वर्ष 2019 की समान तिमाही में परिचालन से उसका शुद्ध लाभ 273.27 करोड़ रुपये था। एमआरएफ ने बताया कि वित्त वर्ष 2020 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान परिचालन से आय 2,460.70 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि 2019 अप्रैल-जून में 4,470.82 करोड़ रुपये थी।

एमआरएफ ने जारी एक बयान में कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) ने कारोबारी माहौल और अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।’’कंपनी ने कहा कि 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद समूह के संयंत्रों, कार्यालयों और गोदामों को बंद कर दिया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन ने फीफा अंडर -17 महिला विश्व कप 2021 के लिए किया क्वालीफाई

Fri Aug 14 , 2020
नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप 2021 के लिए इंग्लैंड, जर्मनी और स्पेन ने क्वालीफाई कर लिया है। द यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने उक्त जानकारी दी। यूएफा ने एक बयान में कहा,”वर्ष 2021 में भारत की मेजबानी में होने वाले आगामी फीफा अंडर -17 महिला विश्व […]