खेल

दीपक चाहर की MS धोनी ने की ‘ड्रग्स’ से तुलना, बोले- उसे मैच्योर होते नहीं देख पाऊंगा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (ms dhoni) का चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के उनके साथी खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) के साथ करीबी रिश्ता है। दोनों कई मौकों पर क्रिकेट (Cricket) के मैदान के अलावा साथ नजर आए हैं। धोनी और चाहर के बीच जो ब्रोमांस है, उसे चेन्नई में भी देखा गया, जब एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम में दीपक चाहर की तुलना ‘ड्रग’ से की और कहा कि वह अपने जीवन में कभी भी ‘परिपक्व’ चाहर से नहीं मिलेंगे।


‘थाला’ धोनी तमिल फिल्म ‘लेट्स गेट मैरिड’ (एलजीएम) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार 9 जुलाई को चेन्नई पहुंचे, जिसको उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है। उनकी कंपनी का नाम धोनी एंटरटेनमेंट है। धोनी और उनकी अपनी पत्नी साक्षी का स्वागत सीएसके प्रशंसकों ने जोरदार अंदाज में किया। सीएसके ने भी इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इसी इवेंट के दौरान उन्होंने दीपक चाहर के बारे में कहा, “दीपक चाहर एक ड्रग की तरह हैं, अगर वह वहां नहीं हैं, तो आप सोचेंगे, वह कहां हैं – अगर वह आसपास हैं, तो आप सोचेंगे, वह यहां क्यों हैं – अच्छी बात यह है कि वह मैच्योर हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समय लगता है और यही समस्या है। मैं अपने जीवनकाल में उसे मैच्योर होते नहीं देख पाऊंगा (स्माइल के साथ उन्होंने कहा)।”

धोनी ने यह भी कहा कि उन्हें चेन्नई के लोगों ने बहुत समय पहले अपना लिया था, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के कुछ सबसे बड़े माइलस्टोन यहां हासिल किए। 42 वर्षीय धोनी ने कहा, “मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था, मेरा हाइएस्ट टेस्ट स्कोर चेन्नई में था, अब तमिल में मेरी पहली प्रोडक्शन फिल्म – चेन्नई मेरे लिए अधिक खास है, मुझे यहां बहुत पहले गोद लिया गया था।”

Share:

Next Post

कांग्रेस को तेलंगाना जीत का भरोसा, BRS नेताओं के दल बदलने और भाजपा में अंदरुनी कलह को मिलेगा फायदा

Tue Jul 11 , 2023
हैदराबाद (Hyderabad) । तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Elections) में बेहतर प्रदर्शन की संभावनाओं को लेकर कांग्रेस (Congress) काफी उत्साहित है। पार्टी को कर्नाटक (Karnataka) के बाद तेलंगाना में भी जीत दर्ज करने का भरोसा है। पार्टी को यह भरोसा जनसभाओं में जुटती भीड़ और भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेताओं के दल बदलने और […]