इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कृष्णपुरा क्षेत्र में मल्टी और पार्किंग का काम पूरा, अब इसी माह तैयार होगा आकर्षक उद्यान

22 करोड़ की लागत से संजय सेतु से लेकर कान्ह के कई किनारे भी संवारे

इन्दौर। नंदलालपुरा सब्जी मंडी का नया मार्केट बनाने के साथ-साथ बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत भी बनकर तैयार है। इसके साथ ही वहां चार सौ वाहनों के पार्किग स्थल का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसी माह स्मार्ट सिटी के तहत वहां विशालकाय उद्यान का काम भी पूरा करने की तैयारी है, जिसमें रंग-बिरंगे पौधों के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी।


शिवाजी मार्केट के दुकानदारों को वहां से शिफ्ट करने के लिए कृष्णपुरा दत्त मंदिर के समीप विशालकाय व्यावसायिक काम्प्लेक्स बनाने का काम निगम द्वारा तीन वर्ष पहले शुरू किया गया था। कोरोना के चलते कई बार काम रुका था और अब काम्प्लेक्स पूरी तरह बनकर तैयार है, लेकिन मार्केट विभाग के अफसरों और शिवाजी मार्केट के दुकानदारों की कई बार बैठकें हो चुकी हैं। शिफ्टिंग को लेकर तमाम परेशानियां बताई जा रही हैं। सबसे पहले कान्ह नदी के हिस्सों से निगम ने कब्जेधारियों को हटाया था और वहां सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू कराए गए थे। इसके बाद ज्योतिबा फुले मार्केट को तोडक़र सडक़ किनारे नया सब्जी मार्केट बनाया गया था, जो अब संचालित हो रहा है। प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक कृष्णपुरा दत्त मंदिर के समीप विशालकाय व्यावसायिक इमारत के साथ-साथ वहां अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल भी बना दिया गया है, जिसमें चार सौ से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन पार्क किए जा सकेगे। अब अंतिम दौर में वहां मार्केट के समीप खाली पड़ी जमीन पर उद्यान बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इस पूरे प्रोजेक्ट का 22 करोड़ में निगम ने ठेका दिया था। गोल घेरेनुमा जगह पर उद्यान का काम चल रहा है और वहां विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाने के साथ-साथ आकर्षक विद्युत साज-सज्जा भी संबंधित फर्मों द्वारा की जाएगी। अफसरों का दावा है कि इसी माह उद्यान का काम भी पूरा करने की तैयारी है।

Share:

Next Post

ईसाई बने थे बिरसा मुंडा, हकीकत जान वापस लौटे और आदिवासियों के लिए संघर्ष किया

Tue Nov 15 , 2022
मंगलवार। देशभर में आज बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती मनाई जा रही है। मध्यप्रदेश में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलिहातू गांव में जन्मे बिरसा मुंडा ने ईसाई धर्म अपनाकर अपना नाम बिरसा डेविड रख लिया था, लेकिन बाद में उन्हें लगा कि धर्म परिवर्तन करने […]