इंदौर न्यूज़ (Indore News)

चलती गाड़ी पर सिगरेट जलाना पड़ा भारी, स्टंटबाजी में गंवाई जान

एक्टिवा सवार मेट्रो प्रोजेक्ट के खंभे में घुसे, युवती-युवक घायल

इंदौर। फिल्में देखकर युवा आए दिन शहर में स्टंट (Stunt) करते दिखाई देते हैं। स्टंट दिखाने के चक्कर में अकसर युवा दुर्घटना (Accident) का शिकार हो जाते हंै। विजय नगर थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में दो युवक और एक युवती को चलती गाड़ी पर सिगरेट जलाना भारी पड़ गया। इसमें एक युवक की जान चली गई तो वहीं युवती व अन्य युवक घायल हो गए।


बीती रात दो युवक व एक युवती दोपहिया वाहन पर चाय पीने के लिए विजय नगर चौराहा से बापट चौराहा की ओर कैफे पर जा रहा थे। एक्टिवा मोहम्मद वकास पिता मोहम्मद सलीम निवासी उदापुरा बंबई बाजार चला रहा था। वहीं उसके पीछे जैद पिता मोहम्मद अमजद निवासी बंबई बाजार और एक युवती बैठी  हुई थी। तीनों बापट चौराहा की ओर जा ही रहे थे कि मोहम्मद वकास ने चलती गाड़ी पर फिल्मी स्टाइल मारने के चलते सिगरेट जलाने का प्रयास किया, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और उसकी एक्टिवा मेट्रो प्रोजेक्ट के खंभे से जा भिड़ी। इससे मोहम्मद वकास को सिर और सीने पर गंभीर चोट लगी, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। उक्त घटना के बाद मृतक के परिजन और दोस्त बड़ी संख्या में अस्पताल और थाने पर जमा हो गए थे। फिलहाल विजयनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विस्तार से जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

कृष्णपुरा क्षेत्र में मल्टी और पार्किंग का काम पूरा, अब इसी माह तैयार होगा आकर्षक उद्यान

Tue Nov 15 , 2022
22 करोड़ की लागत से संजय सेतु से लेकर कान्ह के कई किनारे भी संवारे इन्दौर। नंदलालपुरा सब्जी मंडी का नया मार्केट बनाने के साथ-साथ बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत भी बनकर तैयार है। इसके साथ ही वहां चार सौ वाहनों के पार्किग स्थल का काम भी पूरा कर लिया गया है। इसी माह स्मार्ट सिटी के […]