इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

50 लाख के मिलावटी खाद्य पदार्थ जब्त, 248 किलो मिर्च भी


इंदौर सहित प्रदेशभर में अभियान शुरू… मुख्य सचिव ने कहा डार्क स्पॉट करें चिन्हित

इंदौर। प्रदेशभर में मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करवाई जा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में यह अभियान शुरू करवाया। 50 लाख रुपए से अधिक की मिलावटी खाद्य सामग्री इंदौर सहित प्रदेश में अभी तक इस अभियान के दौरान जब्त की जा चुकी है। कल भी जिला प्रशासन और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 248 किलो मिर्ची पावडर सहित अन्य सामग्री जब्त की और संबंधित प्रतिष्ठानों के खिलाफ लाइसेंस निरस्ती से लेकर अन्य कार्रवाई की गई।

चलित प्रयोगशालाओं के जरिए भी मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच शुरू करवाई गई है। इंदौर को भी एक ऐसी चलित प्रयोगशाला दी गई है, जिसके माध्यम से मात्र 10 रुपए के अंदर कोई भी नागरिक अपने खाद्य पदार्थ की जांच करवा सकता है और मिलावट पाए जाने पर संबंधित विभाग तो कार्रवाई करेगा ही, वहीं नागरिक भी उपभोक्ता फोरम में इसकी शिकायत दर्ज करवा सकता है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ प्रदेशभर में अभियान चलाने के निर्देश दिए थे, जिसकी कल मुख्य सचिव इकबालसिंह बैस ने समीक्षा भी की और सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश भी दिए कि महीनेभर तक यह अभियान सख्ती से चले और मिलावटखोरों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाए जाएं और डार्क स्पॉट भी चिन्हित किए जाएं, जहां पर सबसे अधिक मिलावट संबंधी शिकायतें मिलती है। पिछले दिनों भोपाल से प्रमुख जिलों के लिए चलित प्रयोगशालाएं भिजवाई गई। लिहाजा मुख्य सचिव ने उनका भी बेहतर इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। व्हाट्सएप या अन्य तकनीकी प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी देने और आंकड़ों को संग्रहित करने को कहा और चलित खाद्य प्रयोगशाला से मिलने वाली रिपोर्ट को भी एमआईएस सिस्टम से लिंक करने के निर्देश दिए। समीक्षा में पिछले एक हफ्ते में लगभग 50 लाख रुपए की खाद्य सामग्री इंदौर सहित सभी जिलों से जब्त किए जाने की जानकारी भ सामने आई। कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर कल सुदामा नमकीन, गोयल नमकीन और अन्य स्थानों से मिर्च पावडर के नमूने लिए और 248 किलो मिर्च पावडर को जब्त भी किया गया। कुछ खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर भोपाल प्रयोगशाला को भी भिजवाए गए।

रेस्टोरेंट पर छापा… मेदे में निकले कीड़े
प्रशासन के निर्देश पर खाद्य औषधि प्रशासन, नापतौल विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों की जांच में घटिया मिर्ची से नमकीन बनाने का मामला कल खुड़ैल स्थित एक कारखाने पर पाया गया, तो बायपास स्थित एक रेस्टोरेंट में कीड़े मिला मेदा पाया गया। मेदूसा बार एंड रेस्टोरेंट की जांच में 25 किलो से अधिक मेदा नष्ट करवाया, जिसमें कीड़े नजर आ रहे थे और 8 किलो काजू भी जब्त किए, जिसके पैकेट पर पैकिंग की जानकारी नहीं थी। इसी तरह हातोद में अजब-गजब फूड प्रोडक्ट्स से पनीर, मिल्क केक व नमकीन, मोदी स्वीट्स से बर्फी, कृष्णायन दूध डेयरी से पनीर और जैन मिठाई नमकीन से पेड़े के सेम्पल भी लिए गए। अधिकांश जगह पर टीम को गंदगी भी नजर आई। सभी प्रतिष्ठानों को नोटिस भी थमाए जा रहे हैं और नमूनों की रिपोर्ट आने पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज होंगे।

Share:

Next Post

Love Jihad: मध्यप्रदेश के बाद अब UP सरकार भी हुई सक्रिय, कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Fri Nov 20 , 2020
लखनऊ। राज्य में ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कानून बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार ने पहल शुरू कर दी है। योगी सरकार ने ‘लव जिहाद’ के खिलाफ एक सख्त कानून के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। राज्य के गृह विभाग ने इस दिशा में अपना प्रस्ताव कानून मंत्रालय के पास भेजा है। इससे पहले […]