इंदौर न्यूज़ (Indore News)

रतलाम होकर चलेगी मुंबई-दिल्ली एसी स्पेशल ट्रेन

इंदौर। पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम से होते हुए मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन के कुल तीन फेरों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा। गाड़ी संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली एसी स्पेशल 9, 16 और 23 जून शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से शाम 4 बजे चलकर रात 12.15 बजे रतलाम पहुंचेगी और वहां पांच मिनट रुककर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09004 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल 10, 17 और 24 जून शनिवार को नई दिल्ली से दोपहर 2.10 बजे चलकर रात 12.25 बजे रतलाम आएगी और तीन मिनट रुककर अगले दिन रविवार सुबह 11.40 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फस्र्ट एसी, दो सेकंड एसी और आठ थर्ड एसी के कोच रहेंगे।


उज्जैन-रतलाम होकर चलेगी गुवाहाटी-वडोदरा स्पेशल- गर्मी की छुट्टियों के दौरान रतलाम मंडल से होते हुए गुवाहाटी से वडोदरा के बीच वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05635 गुवाहाटी-वडोदरा स्पेशल एक्सप्रेस 10 जून को गुवाहाटी से सुबह नौ बजे चलकर 12 जून को रतलाम मंडल के उज्जैन स्टेशन पर सुबह 5.35, नागदा सुबह 6.50 और रतलाम सुबह 7.30 बजे होते हुए दोपहर 12.20 बजे वडोदरा पहुंचेगी।

Share:

Next Post

सांची पॉइंट के मालिक ने पुलिसकर्मियों से की मारपीट

Thu Jun 8 , 2023
इंदौर। तुकोगंज क्षेत्र में कल रात देर रात खुली दुकानें बंद करवाने पहुंची गश्ती टीम के साथ एक सांची पॉइंट के मालिक ने मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने देर रात उसे हिरासत में ले लिया। कल रात साढ़े 12 बजे के लगभग तुकोगंज थाने के दो पुलिसकर्मी दुकान बंद करवाने […]