आचंलिक

31 लाख के निर्माण कार्य का नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

  • नपाध्यक्ष ने दी क्षेत्रवासियों को सौगात

सीहोर। बुधवार को शहर के वार्ड क्रमांक चार में करीब 31 लाख से अधिक विकास कार्य का पूर्ण विधि-विधान से नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया। इस मौके पर होने कहा कि बारिश के पूर्व ही शहर के सभी वार्डों में सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य जारी है, ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। बुधवार को भूमिपूजन का आयोजन शहर के वार्ड क्रमांक चार में सीहोर विधायक सुदेश राय की उपस्थिति में नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा किया गया।


समयसीमा पर हो निर्माण कार्य
जानकारी के अनुसार करीब 31 लाख से अधिक की लागत से तीन विकास कार्यों का निर्माण के साथ ही इसको शीघ्र समय सीमा में पूर्ण करने का आदेश भी नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर द्वारा दिया गया है। वार्ड चार में स्वदेश नगर में सीसी रोड के अलावा नाली निर्माण कार्य किया जाएगा, इसके अलावा क्षेत्र के कालीजी माता के मंदिर से प्रजापति के घर तक सीसी रोड निर्माण का कार्य किया जाएगा।

पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासी शामिल
वहीं सैकड़ाखेड़ी रोड पर सीवन लाइफ कालोनी तक पेवर ब्लाक कार्य किया जाना है। नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने भूमि निर्माण कार्य के भूमिपूजन के मौके पर यहां पर उपस्थित पार्षद राजेश मांझी के द्वारा बताए अन्य समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। पार्षद श्री मांझी ने बताया कि बारिश के दौरान क्षेत्र में नालियों और सड़क का निर्माण नहीं होने पर दिक्कत आ रही थी, लेकिन अब क्षेत्र में सीसी रोड के अलावा तेजी से जारी नालियों के निर्माण से आने वाले समय में परेशानियों से निजात मिलेगी। भूमिपूजन के दौरान विधायक श्री राय के अलावा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, पार्षदों के अलावा क्षेत्रवासी शामिल थे।

Share:

Next Post

गुजरात में चक्रवात 'बिपरजॉय' से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने

Sat Jun 17 , 2023
गांधीनगर । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने गुजरात के कच्छ में (In Kutch, Gujarat) चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों का (Areas affected by Cyclone ‘Biparjoy’) हवाई सर्वेक्षण (Aerial Survey) किया (Carried Out) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ हाल ही में […]