चुनाव 2024 देश

छत्तीसगढ़ में मतदान के बीच नक्सलियों ने दो जगह किए IED ब्लास्ट

नई दिल्‍ली (New Delhi) । छत्तीसगढ (Chhattisgarh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के दूसरे चरण के मतदान (voting) के सांथ नक्सलियों (Naxalites) ने फिर से अपनी सक्रियता को लेकर संकेत किया है। नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट‌ किया है। यह धमाका उस वक्त‌ किया गया है मतदान की‌ टीम क्षेत्र में पहुंची हुई थी।


नक्सलियों ने जिस क्षेत्र में ब्लास्ट‌ किया वह इलाका धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में आता‌ है। इस इलाके में सुरक्षा बलों ने 5 किलोग्राम का विस्फोटक उपकरण भी बरामद किया है।

चुनाव बहिष्कार की धमकी
नक्सलियों ने धमतरी के सिहावा विधानसभा क्षेत्र में दो अलग-अलग जगह पर कम तीव्रता का बम ब्लास्ट करते हुए क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की भी धमकी है।‌ बताया‌ जाता‌ है नक्सलियों ने पहले भी इस तरह की धमकी क्षेत्र में दी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा बलों के सांथ सीआरपीएफ के बटालियन की‌ तैनाती कर रखी‌ है।

जिस तरह से मजबूती‌ नक्सल कोर इलाकों पर मतदान कराए गए थे उसी‌ तरह जो नक्सलियों के आतंक से कम प्रभावित इलाके है वहां भी वोटिंग की‌ तैयारी कर रखी है। जिससे कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।

Share:

Next Post

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले- झूठ को उजागर कर सच्चाई बताना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी

Fri Nov 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Information and Broadcasting Minister Anurag Thakur) ने कहा कि ऐसे व्यक्ति और मीडिया (Individuals and media)आउटलेट (outlets) हैं, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत (India) के खिलाफ लगातार फर्जी प्रचार (fake propaganda) करते हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे लोगों के झूठ […]