टेक्‍नोलॉजी

13 सितंबर को आ रहे नए ऐप्पल आईफोन, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

डेस्क। Apple हमेशा से हर साल सितंबर के महीने में अपने नए iPhones लॉन्च करती रही है। इस लॉन्च टाइमलाइन के साथ क्यूपर्टिनो की कंपनी का इरादा अपने लेटेस्ट आईफोन को छुट्टियों के समय उपलब्ध कराने का रहता है। अब, 9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple इस ट्रेडिशन को 2023 में भी बरकरार रखेगी। और नए iPhone 15 स्मार्टफोन्स को 13 सितंबर को आयोजित होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें कि आमतौर पर ऐप्पल के नए स्मार्टफोन्स को सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाता है। खबरों के मुताबिक, ऐप्पल इस साल 13 सितंबर को iPhone 15 से पर्दा उठाएगी। नए ऐप्पल आईफोन के प्री-ऑर्डर 15 सिंतबर से शुरू होने का अनुमान है। वहीं इनकी बिक्री एक हफ्ते बाद यानी 22 सितंबर से शुरू हो सकती है।

The Information की एक रिपोर्ट से संकेत मिलते हैं कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में क्वॉलिटी कंट्रोल की समस्या के चलते देरी हो सकती है। इसका संबंध LG द्वारा मैन्युफैक्चर की गई नई लो इंजेक्शन प्रेशर ओवरमोल्डिंग (LTPO) टेक्नोलॉजी डिस्प्ले से है। इस टेक्नोलॉजी के साथ फोन में बेज़ल का साइज 2.2mm की जगह 1.5mm तक हो सकता है।


आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स को लेकर खबरें हैं कि ये फोन पिछली iPhone 14 Series की तुलना में अपग्रेड फीचर्स के साथ आएंगे। इन स्मार्टफोन में थोड़ी सी कर्व्ड टाइटेनियम फ्रेम, पतले बेज़ल-वाली डिस्प्ले, पावरफुल 3nm A17 बायोनिक चिपसेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसके अलावा ऐसी भी खबरें हैं कि आईफोन 15 सीरीज में पहली बार कंपनी 8GB रैम मिलेगी।

इसके अलावा, बेसिक आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में Dynamic Island के साथ नई डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। आईफोन 15 सीरीज के सभी चारों मॉडल में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। हालांकि, गौर करने वाली बात है कि फास्ट Thunderbolt और USB 3.2 डेटा ट्रांसफर क्षमता को प्रो-मॉडल्स तक ही सीमित रखा जाएगा।

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को आईफोन 14 सीरीज की तुलना में ऊंचे दाम पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Plus स्मार्टफोन की कीमत मौजूदा iPhone 14 और iPhone 14 Plus जितनी रहने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

नूंह में बुलडोजर एक्शन पर रोक, हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जारी किया आदेश

Mon Aug 7 , 2023
चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद अवैध निर्माण के खिलाफ जारी बुजडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में स्वतः संज्ञान लिया है। नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें छह लोगों की मौत […]