इंदौर न्यूज़ (Indore News)

430 करोड़ में बनेगा नया आईटी पार्क – टेंडर किया मंजूर

खंडवा रोड पर 5 एकड़ में बनने वाले तीसरे आईटी पार्क में होटल, डाटा सेंटर सहित अन्य सुविधाएं आईटी कम्पनियों के लिए रहेंगी

इंदौर। निगम (Nagar Nigam) के पीएमएवाय योजना (PMY Scheme) के कुछ प्रोजेक्टों को करने वाली रायपुर की कम्पनी को नया आईटी पार्क बनाने का ठेका सौंपना तय किया है। एमपीआईडीसी (MPIDC) खंडवा रोड पर अपने मौजूदा आईटी पार्क (IT Park) परिसर में पीछे की तरफ खाली पड़ी लगभग 5 एकड़ जमीन पर तीसरा नया आईटी पार्क निर्मित करवा रहा है। 21 मंजिले इस ऊंचे आईटी पार्क के लिए चार कम्पनियों ने टेंडर जमा किए थे और अब अंतिम रूप से लगभग 430 करोड़ रुपए के टेंडर की मंजूरी दी गई है। वैसे तो टेंडर राशि 390 करोड़ की थी और 9 फीसदी अधिक दर पर मिले टेंडर को मंजूरी दी गई है। जल्द ही कम्पनी आईटी पार्क का निर्माण शुरू कर देगी।


खंडवा रोड पर क्रिस्टल आईटी पार्क सालों पहले बनाया गया था, जो पहले तो अनबिका पड़ा रहा और उसके बाद इसे निजी कम्पनी जूम डवलपर्क को बेचा गया। मगर यह सौदा भी खटाई में पड़ गया। उसके बाद औद्योगिक केन्द्र विकास निगम ने इस अधूरे आईटी पार्क को तैयार किया और आज यह महत्वपूर्ण आईटी सेंटर हो चुका है। यहां पर दूसरे आईटी पार्क अतुल्य भारत का भी कुछ वर्ष पूर्व लोकार्पण हो चुका है और दोनों आईटी पार्क में जानी-मानी कम्पनियां काम कर रही है और लगातार आईटी कम्पनियों की मांग बढऩे के चलते एमपीआईडीसी ने तीसरे आईटी पार्क के निर्माण का निर्णय लिया। यहां पर 5 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। इस पर यह अत्याधुनिक आईटी पार्क बनेगा। एमपीआईडीसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक पिछले दिनों चार टेंडर प्राप्त हुए थे, जिसमें सबसे कम दर वाले टेंडर को मंजूरी दी गई है। रायपुर की डीवी कम्पनी इस नए आईटी पार्क का निर्माण करेगी, जिस पर लगभग 430 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस आईटी पार्क में अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी। डाटा सेंटर, होटल के साथ पर्याप्त पार्किंग की सुविधा भी होगी। 2 साल से अधिक का समय इस नए आईटी पार्क को तैयार होने में लगेगा। अभी लगातार आईटी कम्पनियों के प्रस्ताव मिल रहे हैं, जिसके चलते इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में भी आईटी पार्क निर्मित करवाया जा रहा है। वहीं सिंहासा में भी आईटी पार्क बना है, जहां पर कई कम्पनियां काम कर रही है। क्रिस्टल और अतुल्स आईटी पार्क के साथ अब तीसरा आईटी पार्क भी निर्मित होगा, जिससे कई नई आईटी कम्पनियों को यहां पर निर्मित जगह उपलब्ध होगी।

Share:

Next Post

Akshay Kumar ने शर्ट उतार हसीनाओं संग लगाए ठुमके, ट्रोल्स बोले- चाचा कुछ तो शर्म कर लो

Mon Apr 10 , 2023
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार के किस्मत के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक्टर की बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। वहीं, अब अक्षय अपने एक वीडियो को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं, जिसमें उनकी एक हरकत पर नेटिजन्स उन्हें जमकर लताड़ लगाते नजर आ रहे […]