इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना के नए वैरिएंट का इंदौर में कोई असर नहीं… सिर्फ एक ही मरीज

इंदौर। कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट जेएन.1 के देश में जहां कुल 6& मामले सामने आए, वहीं कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या अवश्य देश के कुछ राÓयों में बढ़ी है। गोवा में अधिक &4 मरीज मिले हैं। मगर गनीमत है कि इंदौर में अभी इस वैरिएंट का कोई असर नहीं है। एक महिला जो कल पॉजिटिव मिली, उसका भी घर पर इलाज चल रहा है और पूर्व में जो तीन मरीज मिले थे, वे भी स्वस्थ हो गए। दिसम्बर माह में स्वास्थ्य विभाग के पास 650 टेस्टिंग की रिपोर्ट है, उसमें भी कोई कोरोना मरीज नहीं मिला। अलबत्ता स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बरतने की अवश्य सलाह नागरिकों को दी है।


सोशल मीडिया (Social Media) द्वारा कोरोना को लेकर फिर हल्ला मचाया जा रहा है और कर्नाटक सहित कुछ राÓयों में अवश्य कोरोना के मरीज मिले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार से अधिक है। हालांकि इसमें नए वैरिएंट के मरीज कम ही हैं। इंदौर में एक दर्जन टेस्टिंग सेंटर, 5 हजार बिस्तरों के साथ सभी जरूरी तैयारियां भी स्वास्थ्य विभाग ने शासन निर्देश पर कर ली है। पिछले दिनों विदेश यात्रा से आए दो और फिर उसके बाद फिर एक और मरीज की पुष्टि हुई थी, मगर तीनों ही होम आइसोलेशन यानी घर पर ही स्वस्थ हो गए और एक महिला मरीज कल मिली, वह भी बेहतर बताई गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि नए वैरिएंट का फिलहाल इंदौर में कोई असर नहीं है और नागरिकों को घबराने की भी जरूरत नहीं है। सिर्फ सतर्कता अवश्य बरतते रहें।

Share:

Next Post

योगी दयानिधि शरण करेंगे भव्य समुद्र आरती 25 दिसंबर को मुंबई में

Tue Dec 26 , 2023
मुंबई: योगी दयानिधि शरण, श्री दयानिधि धाम ट्रस्ट के साथ, सोमवार, 25 दिसंबर 2023 को, संताक्रूज पश्चिम, मुंबई के जुहू बीच में एक शानदार समुद्र आरती का आयोजन करेंगे। यह शाम 6:00 बजे से शुरू होगी और एक आध्यात्मिक दृश्य के साथ युक्त होगी जिसमें वेदीक मंत्र, प्रार्थनाएँ और पवित्र रितुअल्स शामिल होंगे। योगी दयानिधि शरण, […]