विदेश

Russia Ukraine War : न्यूजीलैंड दे रहा यूक्रेन के फौजियों को L119 हॉव्तिजर चलाने का प्रशिक्षण

लंदन । न्यूजीलैंड (New Zealand) के 30 फौजी (soldier) इस समय ब्रिटेन में तैनात हैं. ये जुलाई महीने तक वहीं रहेंगे. ताकि वो यूक्रेनी फौजियों (Ukrainian soldiers) को 105 mm की L119 हॉव्तिजर तोप चलाने की ट्रेनिंग दे सकें. इस बात की घोषणा न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डेन (Prime Minister Jacinda Arden) ने की है. उन्होंने कहा कि इस समय यूक्रेनी फौजियों को इस समय हथियार के साथ-साथ स्किल की भी जरूरत है. इसलिए न्यूजीलैंड यहां पर है.


न्यूजीलैंड के फौजियों को 230 यूक्रेनी फौजियों को तोप को चलाने की ट्रेनिंग देनी है. इस काम में जुलाई अंत तक का समय लग जाएगा. यह तोप ब्रिटिश सेना भी चलाती है. इसलिए 30 यूक्रेनी फौजी इस तोप को चलाने की ट्रेनिंग लेंगे. बाकी को अन्य तरह के हॉव्तिजर तोप चलाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. आइए जानते है इस तोप की ताकत जिसके बारे में चर्चा हो रही है.

105 mm की L119 हॉव्तिजर तोप का उपयोग न्यूजीलैंड की सेना 1980 से कर रही है. इसकी मारक क्षमता 17 से 19 किलोमीटर तक है. यह एक मिनट में 8 गोले दाग सकता है. तोप का वजन 2330 किलोग्राम होता है. इसमें पहिए लगे होते है, इसलिए इसे खींचकर ले जाना आसान होता है. यह एक हल्की तोप है, इसलिए इसकी फायरिंग रेंज भी दूर तक है. क्योंकि इसकी नली यानी बैरल गोले की दूरी के हिसाब से बनाई गई है.

इस तोप को आराम से हेलिकॉप्टर से उठाकर ले जाया जा सकता है. इसमें आप किसी भी तरह का गोला लगा सकते हैं. यानी आग लगाने वाला, विस्फोट्क, पेनेट्रेटिंग या फिर थर्मोब्लास्ट. हर गोला 17 से 19 किलोमीटर की दूरी तक आने वाले टारगेट को पूरी तरह से ध्वस्त कर देगा.

Share:

Next Post

कश्मीर से गायब हो रहे युवा, खुफिया एजेंसियों के सामने नई चुनौती

Fri Jun 3 , 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में इन दिनों टारगेट किलिंग की घटनाओं (target killing incidents) से लोग डर के साये में जी रहे हैं। दूसरी तरफ आतंकियों की भर्ती और स्थानीय युवाओं के गायब (local youth missing) होने से सुरक्षा के लिए एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। खुफिया एजेंसियां इस चुनौती से निपटने […]