बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ विस्फोटक बरामदगी मामले में एनआईए ने मध्य प्रदेश में 11 जगहों पर छापेमारी की


नई दिल्ली । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान (Rajasthan) के चित्तौड़गढ़ (Chittodgadh) में विस्फोटकों की बरामदगी से संबंधित मामले में (Explosives Seizure Case) मध्य प्रदेश (MP) के रतलाम (Ratlam) जिले में 11 स्थानों (11 Places) पर छापेमारी की (Raids) ।


यह मामला 30 मार्च को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा के वंडर चौराहा में तीन आरोपियों जुबैर, सैफुल्ला उर्फ सैफू खान और अल्तमश खान को विस्फोटक और अन्य आईईडी बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार करने से संबंधित है।

प्रारंभ में, इस संबंध में राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी और बाद में 20 अप्रैल को एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली।जांच के दौरान तीन आरोपियों इमरान खान, आमीन खान उर्फ अमीन पवाड़ा, मोहम्मद आमीन पटेल उर्फ आबिद को 3 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था और आरोपी मजहर खान को मामले में 7 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।

संदिग्धों के परिसरों में की गई तलाशी के दौरान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों सहित आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई। मामले में आगे की जांच     जारी है।

Share:

Next Post

HDFC से होम लोन लेना होगा महंगा, RPLR में किया 0.30 फीसदी का इजाफा

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली: हाउसिंग लोन देने वाली देश की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, एचडीएफसी लिमिटेड ने हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट यानी आरपीएलआर (RPLR) में शनिवार को 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी करने की घोषणा की जिससे उसके मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए […]