देश

Darbhanga Blast Case : इमरान और नासिर को लेकर पटना पहुंची NIA की टीम, कोर्ट में होगी पेशी

पटना. दरभंगा स्टेशन (Darbhanga station) पर पार्सल विस्फोट के मामले में गिरफ्तार इमरान मलिक और नासिर मलिक (Imran Malik And Nasir Malik) को लेकर NIA की टीम पटना पहुंच गई है. इन दोनों आरोपियों की आज ATS कोर्ट में पेशी होगी. हैदराबाद से गिरफ्तार इमरान और नासिर को लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद NIA की टीम इन्हें लेकर सीधे कोर्ट के लिए रवाना हो गई. बताया गया कि इमरान और नासिर से ATS बिहार के अधिकारी पूछताछ करेंगे, जिसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, NIA की टीम पेशी के साथ ही कोर्ट से दोनों का ट्रांजिट रिमांड पर देने की मांग करेगी. NIA की टीम कैराना के सलीम से सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है. पूछताछ में सलीम ने कई राज उगले. सलीम के बयान पर कुछ और लोग गिरफ्तार होंगे. पकिस्तान में बैठे दहशतगर्द हिंदुस्तान में तबाही मचाना चाहते थे. इसके लिए उन लोगों ने इकबाल काना को संपर्क किया. ISI का हैंडलर इकबाल काना यूपी के शामली का रहने वाला है.


पाकिस्तान में रहता है इकबाल
इकबाल ने इसके लिए शामली के सलीम से संपर्क किया और सलीम को पैसे भी भेजे. सलीम ने शामली के रहने वाले और फिलहाल हैदराबाद में कपड़ा कारोबारी नासिर उर्फ नसीम और इमरान को इसके लिए तैयार किया. पाकिस्तान से हवाला के जरिये शामली में मौजूद सलीम को 1 लाख 60 हजार रुपया मिला था. धमाके के बाद करोड़ों रुपये मिलने थे. पाकिस्तान से ISI के हैंडलर ने मोबाइल से हैदराबाद में मौजूद इमरान को लिक्विड बम बनाने का वीडियो भेजा था. उस वीडियो को देखकर बम बनाया गया था.

पाकिस्तान गया था शामली का रहने वाला सलीम
शामली का रहने वाला सलीम पाकिस्तान गया था जहां पर उसे ISI और लश्कर के लोगों ने कल्टीवेट किया और भारत मे बड़ा आतंकी हमला करने को कहा. सलीम शामली आया और फिर सलीम ने इमरान और नासिर को जो रहने वाले तो शामली के हैं लेकिन कामकाज के लिए हैदराबाद शिफ्ट हो गए थे. इन दोनों को सलीम ने रिक्रूट किया.

सिग्नल दिया कि काम हो गया
हैदराबाद में इमरान के मोबाइल नम्बर पर पाकिस्तान से एक वीडियो भेजा गया वीडियो में लिक्विड बम बनाने का तरीका था और पाकिस्तान के हैंडलर ने कहा कि इस तरह बम बनाओ जिसके बाद हैदराबाद में मौजूद इमरान और नासिर ने पार्सल बम बनाया और सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस से पटना भेजने के लिये सिकंदराबाद से दरभंगा के लिये बुक कर दिया. इमरान ने पार्सल बम की फोटो पाकिस्तान के उसी नम्बर पर भेजी और सिग्नल दिया कि काम हो गया.

Share:

Next Post

Realme ने पेश लॉन्‍च किया अपना नया फोन, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकूछ

Fri Jul 2 , 2021
टेक कंपनी Realme ने कथित तौर पर वियतनाम में अपना नया C-Series फोन- Realme C21Y लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। नया फोन HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है और Unisoc T610 चिपसेट पर काम करता है। इसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज भी मिलती है। […]