इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी साइकिल अथवा लोक परिवहन वाहनों का कर रहे हैं उपयोग
इंदौर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर इंदौर शहर में एक जागरूकता मुहिम के तहत आज आयोजित नो कार डे पर पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मकरंद देऊस्कर, साइकिल चलाकर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने सभी को पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने निजी वाहन/ कार आदि के बजाय लोक परिवहन वाहनों अथवा साइकिल आदि का उपयोग करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर की अगुवाई में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अप./मुख्या) राजेश हिंगणकर भी साइकिल से कार्यलय आए। इसके साथ ही आज इंदौर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारी भी साइकिल व लोक परिवहन का उपयोग कर रहे हैं।
इंदौर। शुक्रवार सुबह से शहर में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी जारी रही। सुबह धुन्ध का असर रहा और न्यूनतम दृश्यता 2 हजार मीटर तक दर्ज की गई। मौसम विभाग द्वारा आज शहर में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इंदौर में वर्षा का दौर अगले दो से तीन दिन […]
मामला खासगी ट्रस्ट पर आए 71 पेज के फैसले का, प्रमुख सचिव को लिखी चिट्ठी, कलेक्टर भी आईएएस अधिकारी को सौंपेंगे ट्रस्ट का जिम्मा इंदौर। खासगी ट्रस्ट की कई राज्यों में मौजूद लगभग ढाई सौ बेशकीमती व अरबों की सम्पत्तियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 71 पेज का फैसला दिया है, जिसकी स्टडी शासन-प्रशासन और […]
इन्दौर (Indoe)। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) के लिए चुने गए क्षेत्र में पानी और सीवरेज लाइनों का नेटवर्क बिछाने के लिए अभी 70 से 80 करोड़ रुपए की और जरूरत है। सीमित धनराशि ही उपलब्ध होने के कारण इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी इस दिशा में कदम आगे नहीं बढ़ा रही […]
इंदौर। हथियारों की खेप कार में छोडक़र भागे हरियाणा के गैंगस्टरों की तलाश में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम दो बार वहां होकर आ गई है, लेकिन गैंगस्टर हाथ नहीं आए। अब पुलिस जहां उन पर ईनाम घोषित कर रही है वहीं उनको पकडऩे के लिए हरियाणा (Hariyana) की एसटीएफ से संपर्क किया गया […]