जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

फायदे ही नही ज्‍यादा चुकंदर खाने के भी हैं नुकसान, इन गंभीर समस्‍याओं के हो सकते हैं शिकार

नई दिल्ली। चुकंदर (sugar beets) या इसका जूस कई तरह के पोषक तत्वों (nutrients) से भरपूर होता है जो शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। हालांकि ये हर किसी को फायदा नहीं पहुंचाता है। चुकंदर में ऑक्सलेट की मात्रा अधिक होती है जो शरीर को कई तरह से नुकसान पहुंचाने का काम करती है। सीमित मात्रा में चुकंदर खाने से शरीर कई तरह की बीमारियों (diseases) से बचा रहता है। वहीं ज्यादा खाने से इसके साइड इफेक्ट (Side Effects Of Beetroot) भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि चुकंदर या इसके जूस की ज्यादा मात्रा से शरीर को किस तरह के नुकसान हो सकते हैं।

बीटुरिया की समस्या-
बहुत ज्यादा चुंकदर खाने वालों में बीटुरिया की समस्या भी हो सकती है। इसकी वजह से यूरीन का रंग बदलकर गुलाबी या गहरा लाल हो जाता है। आयरन (Iron) की कमी वालों में ये दिक्कत ज्यादा देखने को मिलती है। ज्यादा चुकंदर खाने से मल का रंग भी लाल या काला पड़ सकता है। आमतौर पर बीटुरिया की समस्या कोई खास गंभीर नहीं होती है और ये अपने आप ठीक भी हो जाती है।


किडनी स्टोन का खतरा-
क्लिनिकल न्यूट्रिशन रिसर्च (Clinical Nutrition Research) के अनुसार, चुकंदर ऑक्सलेट से भरपूर होते हैं और इनकी वजह से पथरी बनती है। अगर आपको पहले से ही पथरी की समस्या है तो डॉक्टर आपको चुकंदर या इसके जूस का सेवन बंद करने की सलाह दे सकते हैं। चुकंदर में पाए जाने वाला ऑक्सलेट किडनी स्टोन (beetroot juice side effects kidney) को ज्यादा बढ़ा सकता है।

एनाफिलेक्सिस की समस्या-
चुकंदर की वजह से एनाफिलेक्सिस (anaphylaxis) की भी समस्या हो सकती है। हालांकि इसके मामले बहुत कम ही देखने को को मिलते हैं। ये एक तरह की एलर्जी की समस्या होती है जिसकी वजह से स्किन पर चकत्ते, खुजली, सूजन या फिर अस्थमा के भी लक्षण आने लगते हैं। ऐसी स्थिति में चुकंदर का सेवन ना करने की सलाह दी जाती है।

पेट हो सकता है खराब-
चुकंदर में नाइट्रेट होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार नाइट्रेट की ज्यादा मात्रा से पेट में ऐंठन हो सकती है। इसके जूस से भी कुछ लोगों का पेट खराब हो सकता है और पाचन संबंधी (digestive) समस्या हो सकती है। नाइट्रेट की वजह से प्रेग्नेंट महिलाओं को भी चुकंदर का सेवन बहुत कम मात्रा में करने की सलाह दी जाती है।

लिवर को नुकसान-
स्टडीज से पता चलता है कि चुकंदर का अत्यधिक सेवन करने से लिवर की भी समस्या हो सकती है। चुकंदर में कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, मैग्नीशियम होते हैं। ज्यादा मात्रा में ये मिनरल्स लिवर में जाकर जमा होने लगते हैं और इसे नुकसान पहुंचाते है। चुकंदर ज्यादा खाने से शरीर में कैल्शियम की मात्रा कम होने लगती है जिससे हड्डियों की समस्या बढ़ जाती है।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

कश्मीरी पंडितों पर फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझा

Sat Dec 11 , 2021
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीरी पंडितों ने पलायन से बहुत कुछ झेला है, उनका दर्द अनगिनत है. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि कश्मीर के लोगों का वोट बैंक की तरह […]