भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब बिजली को मुद्दा बनाएगी कांग्रेस

  • संत नगर में बड़े जन आंदोलन की तैयारी

संत नगर। उपनगर के बिजली उपभोक्ताओं को विद्युत मंडल द्वारा भेजे जा रहे अनाप-शनाप बिजली बिलों को लेकर अब कांग्रेस बड़ा जन आंदोलन छेडऩे की तैयारी कर रही है। इस आंदोलन के जरिए कॉन्ग्रेस अपना वोट बैंक भी बढ़ाएगी। बिजली ऑफिस में सैकड़ों उपभोक्ता अपना बिल ठीक करवाने के लिए रोजाना भटकते हैं। कांग्रेस वरिष्ठ नेता पूर्व पार्षद अशोक मारण का कहना है कि विद्युत मंडल ने लाक डाउन के दौरान उपभोक्ताओं को राहत देना तो दूर बल्कि उन्हें अनाप-शनाप बिजली बिल भेज कर परेशानी में डाल दिया है। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर दो बार विद्युत मंडल अधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुकी है लेकिन विद्युत मंडल अधिकारी लोगों के बिलों को संशोधित करना तो दूर बल्कि अपने कार्यालय में ही नहीं बैठ रहे हैं जिसके कारण बिल संशोधन करवाने आने वाले उपभोक्ता विद्युत मंडल के चक्कर लगाकर -लगाकर परेशान हो गए। कांग्रेसी नेता सोनू तोमर का कहना है कि लॉकडाउन में लोगों का रोजगार छूट गया है ऐसी स्थिति में उनके घरों में खाने के लाले पड़े हुए हैं और विद्युत मंडल ऐसे लोगों को अनाप-शनाप बिजली के बिल भेज कर लूट मार कर रहा है कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नानक चंदनानी अब इस मुद्दे को लेकर शीघ्र ही बड़ा जन आंदोलन छेडऩे वाले हैं जिसकी तैयारी में वे जुटे हुए हैं।

Share:

Next Post

विधानसभा सत्र से पहले सभी जनप्रतिनिधियों के लिए कोरोना से बचाव के हो प्रबंध-अखिलेश

Mon Aug 17 , 2020
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के 20 अगस्त से शुरू होने जा रहे मानसून सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी ने कोरोना से बचाव के लिहाज से उचित प्रबन्ध करने की मांग की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया कि प्रदेश में कोरोना के विस्तार व प्रकोप को देखते हुए विधानसभा सत्र से […]