देश

कहा अब तो कांग्रेसियों ने ही परिवारवाद पर उठाई उंगली

नई दिल्ली

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस में कामचलाऊ अध्यक्ष की जगह निष्पक्ष चुनाव कराकर फुल टाइम अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर पार्टी के ही 23 वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिखे गए चिट्ठी कांड को लेकर कांग्रेस में जहां अंदर खाने घमासान भी मचा हुआ है , वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भाजपा ने भी कांग्रेस की दुखती नस पर हाथ रखते हुए ताने बाजी शुरू कर दी है। गायक से नेता बने भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने चिट्ठी कांड को लेकर गांधी परिवार के खिलाफ जुबानी जंग शुरू कर दी है। मनोज तिवारी ने गांधी परिवार पर ताना कसते हुए कहा है कि अब तो कांग्रेस के ही वरिष्ठ नेताओं ने अपनी ही पार्टी में परिवारवाद के खिलाफ हल्ला बोलते हुए खुल्लम खुल्ला उंगली उठा दी है। मनोज तिवारी का इशारा साफ-साफ सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर था। मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि कांग्रेश हमेशा रोना रोती रहती है कि उसके परिवार वाद को भाजपा बेवजह तूल देने में जब देखो तब लगी रहती है, लेकिन ऐसा नहीं है , अब तो कांग्रेसी ही परिवारवाद पर खुलकर बोलने लगे हैं। गौरतलब है कि चिट्ठी कांड के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अपने इस्तीफा तक की पेशकश कर दी थी। सोनिया गांधी का इस्तीफा भले ही कांग्रेसियों ने नामंजूर कर दिया हो , लेकिन अंदर ही अंदर पार्टी में बगावत के सुर फूटने लगे हैं। इतना ही नहीं सोनिया गांधी ने नाराज होकर जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के पदाधिकारियों की नई नियुक्ति की है और उसमें पार्टी के कद्दावर वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद आनंद शर्मा कपिल सिब्बल मनीष तिवारी एवं शशि थरूर जैसे नामचीन नेताओं के पर कतर दिए हैं , उससे उनके समर्थक कार्यकर्ताओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है। गौरतलब है कि सोनिया गांधी द्वारा नई नियुक्तियां किए जाने के बाद पहले से ही तमतमाये वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने एक बार फिर कहा था कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए समय पर चुनाव ना कराए गए और बिना चुनाव के ही नए अध्यक्ष की नियुक्ति की गई तो कांग्रेस को 50 साल से ज्यादा भी वक्त तक विपक्ष के रूप में बैठना पड़ सकता है। ध्यान रहे कांग्रेस के उक्त नेताओं सहित 23 वरिष्ठ नेताओं ने एक साथ सोनिया गांधी को उस समय चिट्ठी लिखी थी जब एक तरफ जहां राजस्थान में पार्टी राजनीतिक संकट से गुजर रही थी, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी बीमार थी, जिसको लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान चिट्ठी लिखने वाले नेताओं को भाजपा का एजेंट तक बता दिया था । जिससे कई नेता नाराज हो गए थे तथा इस्तीफा देने तक की धमकी देने लगे थे।

Share:

Next Post

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 354 अंक उछला

Fri Aug 28 , 2020
मुंबई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354 अंकों की उछाल के साथ बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,647 अंक से ऊपर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान बैंकिंग इंडेक्स 4 फीसदी […]