इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब इंदौर में लगेंगे संजीवनी बूटी के पेड़

लुप्त होती जा रही पेड़ों की दुर्लभ प्रजाति बचाने की तैयारी

आदिवासियों की संजीवनी बूटी के नाम से मशहूर है दहिमन पेड़

इंदौर। बड़ी तेजी विलुप्त हो रही दुर्लभ प्रजातियों को बचाने के लिए इंदौर सामाजिक वानिकी विभाग (Indore Social Forestry Department) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसकी शुरुआत आदिवासी इलाकों में अपनी बहुमुखी औषधीय विशेषताओं के कारण संजीवनी बूटी (Sanjeevani herb) माने जाने वाले दहिमन पेड़ से हो रही है। इसके अलावा एक और दुर्लभ प्रजाति कृष्णवट के पेड़ भी ग्राफ्टिंग तकनीक से तैयार किए जाएंगे। यह आदेश सामाजिक वानिकी विभाग की बैठक में अधिकारी आदर्श श्रीवास्तव ने दिए हैं।


अधिकारियों के अनुसार कई कारणों से दहिमन और कृष्णवट दोनों पेड़ो का वजूद लगभग खत्म होने की कगार पर है। इसलिए इन्हें दुर्लभ प्रजाति में शामिल किया गया है। अब यह दोनों पेड़ ग्राफ्टिंग तकनीक के जरिए सामाजिक वानिकी विभाग की नर्सरी में तैयार होंगे। प्राचीनकाल से दहिमन पेड़ के पत्ते छाल, फल, फूल कई प्रकार की गम्भीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होते रहे हैं। इसके अलावा इसके पत्तों का उपयोग चि_ी पत्री यानी सन्देश भेजने के लिए भी किया जाता रहा है।


इन बीमारियों में काम आता है दहिमन पेड़
यह दुलभ प्रजाति का चमत्कारिक औषधीय पेड़ सतपुड़ा, अमरकंटक, छतीसगढ़ के बस्तर में पाया जाता है । इस पेड़ की छाल, पत्ते, फल-फूल, पत्तों का वैद्य चिकित्सक औषधियों में इस्तेमाल करते हैं।
– इसके पत्ते अथवा छाल का ज्यूस कैंसर की बीमारी में फायदेमंद होता है।
– किडनी में सूजन और पाचन सम्बन्धित बीमारियों में भी इसकी छाल का ज्यूस बहुत काम आता है।
– फ़ूड पाइजनिंग और सांप के काटने या जहरखुरानी के इलाज में रामबाण साबित होता है।
– ब्लड प्रेशर, शरीर के घाव भरने, शराब की लत छुड़ाने के इलाज में भी इसका इस्तेमाल होता है।
– पीलिया के इलाज में यह फायदेमंद साबित होता है। अपनी इन्हीं विशेषताओं के कारण यह पेड़ आदिवासियों में संजीवनी बूटी माना जाता है।

Share:

Next Post

हर पंद्रह दिन में एडीएम करेंगे औचक निरीक्षण, कलेक्टर हुए सख्त, जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई

Thu Apr 11 , 2024
पटवारी और कर्मचारी अन्य विभागों में अटैचमेंट की जुगत भिड़ा रहे इंदौर। राजस्व के महाअभियान के बावजूद भी पेंडेंसी (pendency) के मामले और आवेदकों की शिकायतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है । कलेक्टर ने सख्त लहजे में अपने अधीनस्थों को चेता दिया है कि हीला हवाली नहीं चलेगी। जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) की […]