उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

अब स्वास्थ्य विभाग को मिलेगी 8 लाख 58 हजार की राशि

  • एक माह बाद फिर हुई नीलामी..पुराने ठेकेदार को किया ब्लैक लिस्टेड

नागदा। शासकीय अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज करने के लिए एक बार फिऱ नीलामी प्रक्रिया की गई। मंगलवार को हुई बोली में अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को जमींदोज करने के एवज में ठेकेदार द्वारा 8 लाख 78 हजार की राशि स्वास्थ्य विभाग को दिया जाना तय हुआ। गौरतलब है कि पूर्व में अस्पताल को जमींदोज करने की प्रक्रिया के दौरान रतलाम की फर्म आयशा ट्रेडर्स के संचालक मुदस्सर मुल्तानी ने 10 लाख 11 हजार में ठेका लिया परंतु समय सीमा में अमानत राशि जमा नहीं करने पर ठेका निरस्त कर दिया गया। प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करनेे बाद नए सिरे से नीलामी की प्रक्रिया की।



नए सिरे से हुई बोली मे लगभग 65 ठेकेदारों ने भाग लिया। नागदा के ठेकेदार शांतिलाल सिंगोटिया द्वारा 8 लाख 78 हजार रुपए की उच्चतम बोली लगाई गई जिसे उपस्थित अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किया गया तथा तत्काल 25 प्रतिशत राशि जमा किए जाने के आदेश जारी किए। इस बार अमानत राशि 9 हजार 500 से बढ़ाकर 50 हजार रुपए की गई। नीलामी के दौरान मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष गोस्वामी, पीआईयू के जतिनसिंह चुड़ावत, केबीसिंह, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री जीपी पटेल, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गौतम अहिरवार, बीएमओ डॉ. कमल सोलंकी, नगर पालिका के इंजीनियर आदि मौजूद थे।

Share:

Next Post

अम्बेडकर चौराहे की सराय पर आज सुबह श्रमिक आपस में भिड़े, भीड़ लगी

Wed Nov 24 , 2021
उज्जैन। आज सुबह फ्रीगंज स्थित अम्बेडकर भवन चौराहे की सराय पर किसी बात को लेकर दो मजदूरों के बीच विवाद हुआ और दोनों के बीच जमकर लात-घूसे चल गए। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। बाद में मामला शांत हुआ और दोनों को थाने ले जाया गया। प्रतिदिन फ्रीगंज में अम्बेडकर […]