इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अब अधूरे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू करेगा लोक निर्माण विभाग, 14 फीट ऊंची, डेढ़ टन प्रतिमा हो गई शिफ्ट

  • 50 लाख निगम ने ग्रीन बेल्ट पर खर्च किए

इन्दौर। बंगाली चौराहा के ओवरब्रिज में स्व. माधवराव सिंधिया की बाधक बन रही प्रतिमा को कल विशाल क्रैनों की सहायता से सर्विस रोड पर निगम द्वारातैयार किए गए ग्रीन बेल्ट में सफलतापूर्वक शिफ्ट कर दिया गया। 14 फीट ऊंची और डेढ़ टन वजनी प्रतिमा की शिफ्टिंगके दौरान प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट भी मौके पर मौजूद रहे।
कोरोना के चलते भी अभी सभी निर्माण कार्य ठप पड़े रहे, वहीं बंगाली चौराहा का ओवरब्रिज प्रतिमा शिफ्टिंग ना होनेके कारण अटका पड़ा था। पिछले दिनों इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मौके पर जाकर प्रतिमा स्थल शिफ्टिंग स्थल का अवलोकनकिया और उनकी सहमति के बाद प्रशासन और नगर निगम ने प्रतिमा शिफ्ट करवाने का निर्णय लिया और नगर निगम ने लगभग 50 लाख रुपए की राशि खर्चकर जहां शिफ्ट किया जाना है उस स्थल को खूबसूरत बना दिया। कल विशालकाय क्रेनों की सहायता से प्रतिमा की शिफ्टिंग की गई और अब लोक निर्माण विभाग अधूरे पड़े ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर सकेगा। वैसे ही सालभर से अधिक का समय विलंब के चलते हो चुका है। कुछ समय पूर्व प्राधिकरण ने पिपल्याहाना ओवरब्रिज का निर्माण पूरा कर मुख्यमंत्री केहाथों उसका उद्घाटन भी करवा दिया और उसी वक्त मुख्यमंत्री ने प्रतिमा शिफ्टिंग कर अधूरे पड़े पुल को पूरा करवाने की घोषणा भी की थी, ताकि रिंग रोड का यातायात सुगम हो सके।


Share:

Next Post

80 करोड़ के घाटे का इन्दौर शहर, सरकार का बजट आज होगा मंजूर

Mon Jun 7 , 2021
गत वर्ष से 400 करोड़ ज्यादा का 5200 का बजट तैयार…200 करोड़ 4 प्रमुख सडक़ों और स्वच्छता पर होंगे खर्च इंदौर।  नगर निगम (municipal Corporation) में चुनी हुई परिषद् नहीं है और प्रशासक (Administrator) काल चल रहा है। लिहाजा बिना हो-हल्ले के ही दूसरी बार आज निगम का बजट मंजूर हो जाएगा। आयुक्त 11 बजे […]