इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

लाडली लक्ष्मी में अड़ंगा, अब दो किश्तों में मिलेंगे 25 हजार

आज अफसरों से वर्चुअली चर्चा करेंगे मुख्यमंत्री , 8 मई से नई योजना 2.0 का शुभारंभ

इंदौर।पिछले दिनों शासन ने लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना की घोषणा की, जिसमें 25 हजार रुपए की छात्रवृत्ति (scholarship)देने का निर्णय लिया गया। मगर वित्त विभाग ने इसमें अड़ंगा डाला और तय समय पर मंजूरी ना मिलने के कारण इसकी लॉन्चिंग भी आगे बढ़ गई और अब दो किश्तों में यह राशि दी जाएगी और 8 मई को इसकी विधिवत लॉन्चिंग प्रदेशभर में मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग (video conferencing )के जरिए अधिकारियों से सीएम चर्चा भी करेंगे।


मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (cm shivraj singh chouhan)की लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli laxmi scheme)सबसे अधिक लोकप्रिय साबित हुई, जो मुख्यमंत्री को भी सबसे ज्यादा प्रिय है। 1 अप्रैल 2007 को इस योजना को शुरू किया गया था और लड़कियों के जन्म के वक्त पंजीयन करवाने के बाद लगातार 5 सालों तक 6-6 हजार रुपए। इस तरह कुल 30 हजार रुपए की राशि जमा करवाने के बाद 21 साल की उम्र पूरी होने पर 1 लाख 18 हजार की सहायता राशि शासन द्वारा दी जाती है, वहीं कॉलेजों में प्रवेश लेने वाली लड़कियों को 25 हजार की स्कॉलरशिप देने का भी निर्णय लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के दूसरे चरण में लिया गया। मगर वित्त विभाग के संशोधन के बाद अब दो किश्तों में यह राशि देना तय किया गया है। आज शाम साढ़े 7 बजे मुख्यमंत्री सभी अधिकारियों से वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे।

Share:

Next Post

MP में विधानसभा चुनाव के पहले पॉलिटिकल पार्टी वर्गों को टटोलने में जुटी, वादे-घोषणाएं

Wed May 4 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी भले ही सवा एक साल का समय है लेकिन पॉलिटिकल पार्टीज वर्गों के आधार पर वोट बैंक को टटोलने में लगी हैं। एक सर्वे के आधार पर यह माना जाता है कि आज भी मध्य प्रदेश में चुनावी राजनीति में जातीय समीकरण को महत्व दिया जाता है। आरक्षित […]