खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप के 8वें दिन ओडिशा और केरल ने दर्ज की बड़ी जीत

भोपाल। 12वें हॉकी इंडिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2022 (12th Hockey India Senior Women National Championship 2022) के आठवें दिन ओडिशा (Odisha) और केरल (Kerala) ने बड़ी जीत दर्ज की।


दिन के पहले मैच में हॉकी एसोसिएशन ऑफ ओडिशा ने पूल एच मैच में हॉकी हिमाचल को 8-0 से हराया। ओडिशा के लिए दीप्ति लाकड़ा (33′, 41′, 51′) ने हैट्रिक लगाई। वहीं, रोजिता कुजूर (46′, 54′) ने दो और बिमला बरवा (22′), जान्हाबी प्रधान (26′), और पुनम बारला (34′) ने एक-एक गोल किया।

दिन के दूसरे मैच में, केरल हॉकी ने पूल एच में तेलंगाना हॉकी को 8-0 से हराया। अंजू शाजी (13′, 22′), और स्वेता एस (14′, 52′) ने मैच में दो-दो और रेशमा (8′), ऐश्वर्या केवी (15′), आशिका के एम (24′), और अथिरा प्रसाद शैलजा (48′) ने भी एक-एक गोल किया।

इससे पहले मैच के सातवें दिन अंतिम मैच में दिल्ली हॉकी ने पूल जी में गोवा हॉकी को 5-1 से हराया। दिल्ली के लिए मानशी (12′, 37′) ने मैच में दो गोल किये, जबकि सोनाली (24′), सोनू (25′), और शुभम (49′) ने भी एक-एक गोल किया। गोवा हॉकी के लिए मैच में एकमात्र गोल वीना नाइक (48′) ने किया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL: समापन समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे एआर रहमान और रणवीर सिंह

Sat May 14 , 2022
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India – BCCI)) ने आज टीसीएम प्लेटफॉर्म (TCM Platform) को एजेंसी के रूप में नियुक्त किया जो 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टाटा आईपीएल 2022 के समापन समारोह (Tata IPL 2022 closing ceremony) का आयोजन करेगी। […]