बड़ी खबर

India में बढ़ा Omicron का खतरा! जयपुर में 9 कोरोना पॉजिटिव, चंडीगढ़ में महिला ने तोड़ा क्वारनटीन

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (corona virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (New variant Omicron) का भारत में भी अब खतरा बढ़ गया है। कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की पुष्टि हो गई है, जिसके बाद राज्य सरकार ने नई कोविड गाइडलाइन (Covid Guidelines) जारी कर दी है। महाराष्ट्र में भी 30 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं, राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 4 दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे।

बेंगलुरुः अफ्रीका से लौटे 10 विदेशी यात्री अब भी लापता
कर्नाटक के बेंगलुरु में दो लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच ऐसी जानकारी भी सामने आई है, जिससे खतरा और बढ़ गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन मिलने के बाद 57 यात्री बेंगलुरु लौटे हैं, जिनमें से 10 अब भी गायब हैं। इन 10 विदेशी यात्रियों को ट्रेस नहीं किया जा सका है और उनके फोन भी बंद हैं।


ओमिक्रॉन के खतरे को बढ़ते देख कर्नाटक सरकार ने नई गाइडलाइंस भी जारी कर दी हैं। इसके तहत 15 जनवरी 2022 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह की कल्चरल एक्टिविटी करने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अब मॉल और थियेटर में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दोनों डोज लगी होगी।

जयपुरः एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित, 4 दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे
राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के 9 लोग संक्रमित पाए गए हैं, इनमें से 4 लोग एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। इनमें अभी तक ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। पॉजिटिव मिले सभी 9 लोगों को राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑप हेल्थ साइंसेस (RUHS) में आइसोलेट कर दिया गया है।

चीफ मेडिकल और हेल्थ ऑफिसर डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 14 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 9 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में सामने आया कि 4 लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। गाइडलाइंस के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से लौटने वालों को RUHS में आइसोलेट रहना होगा. संक्रमित पाए गए सभी 9 लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है, जबकि 5 लोगों को होम क्वारनटीन में रखा गया है।

महाराष्ट्रः 30 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट की मौजूदगी का पता लगाने के लिए 30 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इनमें से 14 को NIV पुणे और 16 को कस्तूरबा अस्पताल में बनी लैब में भेजा गया है।

अधिकारियों ने ये भी बताया कि शुक्रवार सुबह तक 2,821 यात्री हाई रिस्क देशों से मुंबई आए हैं। इनमें से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, राज्य में अभी तक किसी भी मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है।

चंडीगढ़: दक्षिण अफ्रीका से लौटी महिला ने क्वारनटीन तोड़ा, होटल पहुंची
चंडीगढ़ में दक्षिण अफ्रीका से लौटी 39 साल की एक महिला ने होम क्वारनटीन का नियम तोड़ दिया और फाइव स्टार होटल पहुंच गई। महिला तीन दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटी थी। उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी लेकिन गाइडलाइन के तहत उसे 7 दिन तक होम क्वारनटीन रहना था।

अधिकारियों ने बताया कि 1 दिसंबर को महिला को होम क्वारनटीन में भेजा गया था लेकिन 2 दिसंबर को उसने नियम तोड़ा और 5 स्टार होटल चली गई। अधिकारियों ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। साथ ही होटल के सभी स्टाफ का तुरंत टेस्ट कराने के निर्देश भी दिए हैं।

दिल्लीः हाई रिस्क देशों से लौटे 12 यात्री LNJP अस्पताल में भर्ती
राजधानी दिल्ली में अभी तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित कोई मरीज नहीं मिला है, लेकिन खतरा यहां भी है। हाई रिस्क देशों से लौटे 12 यात्रियों को दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया सिर्फ एक को छोड़कर बाकी सभी यात्रियों की हालत स्थिर है. सिर्फ एक व्यक्ति में हल्के लक्षण दिख रहे हैं।

तमिलनाडुः सिंगापुर-यूके से लौटे 3 यात्री पॉजिटिव, एक बच्चा भी शामिल
तमिलनाडु में भी विदेश से लौटे तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि एक व्यक्ति सिंगापुर से तिरुचिरापल्ली लौटा था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एक बच्चा और उसके परिवार का एक सदस्य जो यूके से चेन्नई लौटे थे, वो भी संक्रमित मिले हैं।

उन्होंने बताया कि संक्रमित पाए गए तीनों यात्रियों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा कि ये लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं।

पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भी गाइडलाइंस जारी
ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में भी गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। पश्चिम बंगाल में ओमिक्रॉन प्रभावित देशों से लौटने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का आइसोलेशन जरूरी कर दिया गया है। साथ ही भारत से ही बंगाल जाने वाले यात्रियों को भी निगेटिव आरीटीपीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी।

जम्मू-कश्मीर में सरकार ने भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें हाई रिस्क देशों से लौटने वालों के लिए होम क्वारनटीन जरूरी किया गया है, भले ही रिपोर्ट निगेटिव क्यों न हो। इसके साथ ही श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हर यात्री का आरटीपीसीआर टेस्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

केजरीवाल की चिंता, कहा-फ्लाइट बंद कर देते तो रुक सकती थी Omicron भारत में एंट्री

Sat Dec 4 , 2021
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कोरोना के नए वैरिएंट (new variants of corona) पर भी चिंता जताई। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान वह पंजाब के राजनीति से लेकर यूपी चुनाव और दिल्‍ली के प्रदूषण पर भी बोले। वहीं उन्‍होंने ये भी स्‍पष्‍ट किया वह दिल्‍ली छोड़कर कहीं नहीं […]