व्‍यापार

एक दिन रुक कर आज फिर पेट्रोल और डीजल के दाम गिरे

नई दिल्ली। एक दिन रुक कर सोमवार फिर दोनों ईंधनों की कीमतें घटीं है। आज 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है पेट्रोल, जबकि 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है डीजल। बीते शनिवार को डीजल-पेट्रोल, दोनों सस्ते हुए थे। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.72 रुपये और डीजल 72.78 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

आज देश के चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव-

दिल्ली में पेट्रोल 81.72 रुपया और डीजल 72.78 रुपया प्रति लीटर। वहीं मुम्बई में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 88.38 और 79.29, चेन्नई में 84.77 और 78.12 तथा कोलकाता में 83.23 और 76.28रुपया प्रति लीटर बिक रहा है।

वैश्विक बाजार में अभी सुस्ती का आलम है। एक ओर अमेरिका ने तेल के कुओं की खोज के लिए ड्रिलिंग बढ़ा दी है तो दूसरी ओर दुनिया में कच्चे तेल के सबसे बड़े सप्लायर सउदी अरब ने तेल के दाम घटा दिए हैं। इस वजह से पिछले सप्ताह भी बाजार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.03 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर सस्ता हुआ।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 89.40 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.54 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.78 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 80.84 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 90.01 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.05 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 90.12 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.17 रुपये प्रति लीटर

 

उल्लेखनीय है कि पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आर एस पी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

यूएस ओपन: पहला ग्रैंडस्लैम जीतने की रेस में थीम ने मारी बाजी

Mon Sep 14 , 2020
न्यूयॉर्क। विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने यूएस ओपन ग्रैंडस्लैम का खिताब जीत लिया है। थीम ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6 से हरा दिया। यह मैराथन मुकाबला चार घंटे से भी अधिक समय तक चला। इसी के […]