इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

सबसे पुरानी चंपा बावड़ी की सफाई के लिए उमड़े लोग, आज से शहर के कुएं-बावडिय़ों का सफाई अभियान शुरू

कई स्कूली छात्र-छात्राओं से लेकर रहवासियों ने भी श्रमदान किया

इन्दौर। शहर (city) की वर्षों पुरानी चंपा बावड़ी (champa baavadee) से कचरा और गाद (garbage and sludge) हटाने के लिए आज क्षेत्रीय रहवासियों (People) के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं (school students) ने श्रमदान किया। इस मौके पर नगर निगम के कई अफसर भी वहां पहुंचे थे। आज से निगम ने कुएं-बावडिय़ों की सफाई का अभियान शुरू किया है।


बारिश के पहले शहर के कई कुएं-बावडिय़ों की सफाई के लिए निगम अफसर और जल शक्ति मिशन से जुड़े अधिकारी अभियान की प्लानिंग कर रहे थे। शहर में 550 से ज्यादा कुएं हैं, इनमें कई कुएं ऐसे हैं, जिसके पानी का क्षेत्र के लोग इस्तेमाल आज भी करते हैं, वहीं करीब 40 से ज्यादा बावडिय़ां हैं, जो कचरे के ढेर से अटी पड़ी है। अधिकारियों के मुताबिक पीलियाखाल, फूटी कोठी क्षेत्र, एरोड्रम और दास बगीची क्षेत्र में कई बावडिय़ां हैं, जिनकी सफाई का अभियान शुरू होना है। आज सुबह कई स्कूली छात्र-छात्राओं और रहवासियों की मदद से निगम ने लालबाग परिसरमें चंपा बावड़ी की सफाई का अभियान शुरू किया। वहां बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने श्रमदान कर बावड़ी के आसपास से कचरा और मलबा हटाने की शुरुआत की। इस दौरान नगर निगम के कुछ संसाधन भी लगाए गए थे, ताकि बड़े पैमाने पर जमा हुआ कचरा हटाया जा सके। नगर निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी भी रहवासियों के साथ श्रमदान करने पहुंचे थे। हर रोज अलग-अलग क्षेत्रों में कुएं-बावडिय़ों की सफाई का अभियान इसी प्रकार रहवासी संघों की मदद से चलाया जाएगा।

Share:

Next Post

नेहरू प्रतिमा चौराहे पर 5 माह और चलेगा काम

Fri May 17 , 2024
 दवा बाजार पेट्रोल पंप से क्रिश्चियन कॉलेज तक बिछेगी स्टार्म वाटर लाइन  यातायात पुलिस के अफसरों को निगम की दो टूक- नहीं बंद कर सकते हैं काम इन्दौर। शहर (city) का सबसे व्यस्त और बड़ा नेहरू प्रतिमा (nehru statue) चौराहा इन दिनों यातायात जाम (traffic jam) के लिए कुख्यात हो गया है। सुबह-सुबह से लेकर […]