टेक्‍नोलॉजी

Oppo A15 स्‍मार्टफोन का नया वेरिएंट की कीमत व खास फीचर्स

चीनी टेक कंपनी ओप्पो ने भारत में ए-सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो ए 15 का नया 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है। प्रमुख विशेषता के बारे में बात करते हुए, इस स्मार्टफोन में एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस फोन को कुल चार कैमरों का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में भारतीय बाजार में ओप्पो A15 के 3 जीबी रैम वेरिएंट को लॉन्च किया गया था।

ओप्पो A15 की विशिष्टता

Oppo A15 स्मार्टफोन में 6.52-इंच HD प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर है। इसके अलावा इस डिवाइस में बैक अनलॉक में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ फेस अनलॉक फीचर के लिए सपोर्ट मौजूद है। वहीं, यह डिवाइस एंड्रॉइड 10 पर आधारित ColorOS 7.2 पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Oppo A15 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

Oppo A15 स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी है, जो 10W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस डिवाइस में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ओप्पो A15 के नए वेरिएंट की कीमत

ओप्पो ए 15 स्मार्टफोन के नए 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,490 रुपये है। वहीं, इस फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वैरिएंट 9,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन को डायनामिक ब्लैक और मिस्ट्री ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Share:

Next Post

इस कीमत पर सोनी A8H 4K OLED स्‍मार्ट टीवी भारत में हुई लांच

Sat Nov 7 , 2020
Sony ने भारत में अपना नया स्मार्ट A8H 4K OLED टीवी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी में 65 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस टीवी में शानदार साउंड के लिए एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो सब वूफर हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वैश्विक […]