टेक्‍नोलॉजी

इस कीमत पर सोनी A8H 4K OLED स्‍मार्ट टीवी भारत में हुई लांच

Sony ने भारत में अपना नया स्मार्ट A8H 4K OLED टीवी लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट टीवी में 65 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसके अलावा इस टीवी में शानदार साउंड के लिए एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो सब वूफर हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले वैश्विक बाजार में A8G ब्राविया OLED 4K टीवी लॉन्च किया था।

सोनी A8H 4K OLED टीवी की कीमत

कंपनी ने Sony A8H 4K OLED टीवी की कीमत 2,79,990 रुपये रखी है। इस टीवी को सोनी के रिटेल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता है।

सोनी A8H 4K OLED टीवी स्पेसिफिकेशन

सोनी ए 8 एच टीवी में 65 इंच का अल्ट्रा-एचडी ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। इस टीवी में शानदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस और एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा, इस टीवी को सोनी के X1 अल्टीमेट पिक्चर प्रोसेसर का समर्थन मिला है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने Sony A8H TV में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी है। इसके साथ ही टीवी को बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और गूगल प्ले-स्टोर के लिए सपोर्ट मिला है।

A8G ब्राविया OLED 4K टीवी

A8G ब्राविया OLED 4K टीवी की शुरुआती कीमत 249,900 रुपये है। यह टीवी इन चारों ओर HDR फीचर दिया गया है। इसके अलावा प्रोसेसर X1 को सपोर्ट करता है। इसमें भी आप सुपर बिट मैपिंग 4K HDR का आनंद ले सकते हैं। इसमें डुअल डाटा बेस प्रोसेसिंग जैसे फीचर्स हैं। वहीं, इसके अन्य फीचर्स Sony A9G Bravia OLED 4K से भी उपलब्ध हैं। यह एंड्रॉइड 8.0 ओरेओ ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम करता है। इसके अतिरिक्त, आप मानक परिभाषा (एसडी), उच्च परिभाषा (एचडी) और 4K गुणवत्ता में वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

Share:

Next Post

सर्दी के मौसम में कफ और बलगम से हो रहे हैं परेंशान तों करें ये उपाय

Sat Nov 7 , 2020
सर्द मौसम शुरू हो गया है, इस मौसम में कफ और बलगम से लोग बेहद परेशान रहते है। मौसम में बदलाव की वजह से कुछ लोगों को गले में कफ और बलगम की शिकायत अधिक रहती है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग डर से लिक्विड तक पीने से परहेज करने लगते है। […]