जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

पनीर मानसिक तनाव दूर करने के साथ देता है कई फायदें, ऐसे करें सेवन

अधिकतर लोगों को पनीर की सब्जी खाना पसंद होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चा पनीर का सेवन सेहत के लिए‍ कितना फायदेमंद है । कच्चा पनीर शरीर को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है। रोजाना कच्चा पनीर खाने के आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। पनीर प्रोटीन, वसा, कैल्शियम, प्रोटीन, फॉस्फोरस, फोलेट और कई न्यूट्रीएंट्स (Nutrients) से भरपूर रहता है। लिहाजा इसका सेवन शुगर को कंट्रोल में रखता है और मानसिक तनाव (mental stress) भी दूर करता है।

दरअसल, पनीर भारतीयों के पसंदीदा व्यंजनों में से एक है। पनीर में सेलेनियम, कैल्शियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम पाया जाता है। पनीर में पाया जाने वाला पोटेशियम मेमोरी के लिए बहुत अच्छा होता है। वहीं सेलेनियम (Selenium) प्रजनन क्षमता को बढ़ाता है। इसके अलावा कच्चे पनीर में पायी जाने वाली कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करती है।


कैसें करें सेवन
कच्चा पनीर आप लंच करने से एक घंटा पहले खा सकते हैं। ऐसा करने से आप दिनभर ओवरइटिंग से बचे रहते हैं। इसके अलावा एक्सरसाइज (excercise) के कुछ घंटों बाद भी पनीर का सेवन फायदेमंद माना जाता है। आप रात को सोने से एक घंटा पहले भी पनीर को खा सकते हैं।

कच्चा पनीर खाने के 4 फायदे (Raw cheese benefit)

फाइबर की कमी होने पर आपको कमजोर इम्यून सिस्टम (Immune system) , बावसीर, कोलेस्ट्रोल, कब्ज और शुगर लेवल बढ़ना जैसी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके शरीर में फाइबर की कमी है तो आप रोज कच्चे पनीर का सेवन करें। दिन में कम से कम 1 बार कच्चा पनीर खाने से आपके शरीर में फाइबर (Fiber) की कमी पूरी हो जाएगी। इससे आप कमजोर इम्यून सिस्टम, बावसीर, कोलेस्ट्रोल, कब्ज और शुगर लेवल (Sugar level) बढ़ना जैसी समस्याओं से बच सकते हैं । 

 मोटापे को कम करनें में मददगार 
उल्टे-सीधे खानपान की वजह से मोटापा आज की गंभीर समस्या में से एक है। अगर आप भी बढ़े हुए वजन (weight) को कम करना चाहते हैं तो कच्चे पनीर का सेवन करें। इसमें लीनेलाइक एसिड (Linelic acid) की मात्रा काफी पाई जाती है, जो शरीर में फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करने में मदद कर सकता है।

हड्डियों को मजबूत बनाने में लाभदायक 
कच्चा पनीर कमजोर हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है। अगर आप भी कमजोर हड्डियों की समस्या से परेशान हैं तो जल्द ही अपनी डाइट में कच्चे पनीर को शामिल करें। क्योंकि इसमें कैल्शियम (Calcium) और फॉस्फोरस की मात्रा अधिक पाई जाती है, जो हड्डियों (Bones) को कमजोर होने से बचाने में मदद करता है।

स्ट्रेस को दूर में मददगार
कच्चा पनीर (Raw cheese) स्ट्रेस को दूर करने में मददगार है। दरअसल, भागदौड़ भरी इस जिंदगी में काम के प्रेशर के चलते कई लोग स्ट्रेस के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आपको कच्चे पनीर का सेवन करना चाहिए । 

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर का परामर्श जरूर लें । 

Share:

Next Post

इंदौर में 91 हजार से ज्यादा हुए कोविड केस

Mon Apr 19 , 2021
पिछले सात दिनों में ही 11581 नए संक्रमित मिले अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की सैम्पलिंग इंदौर।  जिले में कोरोना (Corona) के संक्रमण (Infection) की गति स्थिर हो गई है। पिछले छह दिनों से सौलह सौ के आंकड़े में मरीज मिल रहे हंै। रविवार को 1698 संक्रमित मिले। अब तक इंदौर जिले में […]