भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

पन्ना: सात गांवों में पेयजल आपूर्ति के लिए पौने दो करोड़ की जल संरचनाओं की स्वीकृति

भोपाल । पन्ना जिले के 7 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति के लिये एक करोड़ 68 लाख 58 हजार लागत की जल संरचनाओं के लिए स्वीकृति लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। जल संरचनाओं का निर्माण अगले तीन माह की अवधि में किया जाना है।
 
जनसम्पर्क अधिकारी समर चौहान ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इन जल संरचनाओं की स्वीकृति जल जीवन मिशन के तहत की गई है। जल संरचनाओं के अन्तर्गत पाईप लाईन, घरेलू नल कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शन कार्य के लिये एजेसिंयाँ तय करने की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। जिन 7 ग्रामों को जल आपूर्ति के लिये संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है इनमें पन्ना विकास खण्ड और गुनौर विकास खण्ड के तीन-तीन ग्राम एवं पवई विकास खण्ड का एक गाँव शामिल है।
Share:

Next Post

कांग्रेस गांवों में लगाएगी चौपाल

Mon Sep 14 , 2020
किसानों के बीच फिर ले जाएगी कर्ज माफी का मुद्दा भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले 27 उपचुनाव को लेकर कांग्रेस हर मोर्चे पर पूरी तैयारी कर रही है। प्रदेश में किसान ही तय करते हैँ कि प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी। एक बार फिर गेंद किसानों के पाले में है। इन चुनावों के परिणाम बताएंगे […]