उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

फीस माँगने से नाराज पालकों ने किया क्रिस्ट ज्योति स्कूल का घेराव

उज्जैन। आज सुबह देवास रोड स्थित क्रिस्टज्योति मिशनरी स्कूल के बाहर लगभग 200 लोग इक_ा हो गए। यह सभी यहाँ पढऩे वाले बच्चों के पालक थे। उनका आरोप था कि शासन के निर्देश के बाद भी स्कूल प्रबंधन पूरी फीस के लिए दबाव बना रहा है।
कोरोना काल में राज्य शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि नर्सरी से लेकर प्रायमरी तक के स्कूलों के बच्चों को निजी और सरकारी स्कूल ऑनलाईन ट्यूशन पढ़ाएँ, इसमें निजी स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस पालकों से ले सकते हैं लेकिन आज सुबह क्रिस्टज्योति स्कूल परिसर में सैकड़ों परिजन इक_े हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल द्वारा अभी बच्चों को ऑनलाईन ट्यूशन दी जा रही है। बावजूद इसके स्कूल द्वारा कम्प्यूटर शुल्क, बस शुल्क और अन्य शुल्क लेने के लिए बच्चों पर दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में पालकों ने स्कूल प्राचार्य से बात की लेकिन उन्होंने यह कहा कि एक-एक पालक अपनी शिकायत लिखकर दें। इस पर पालकों ने इंकार किया कि वे सामूहिक रूप से लिखकर देंगे। मामला काफी देर तक गर्माता रहा और थोड़ी देर बाद यहाँ पुलिस भी पहुँच गई थी।

Share:

Next Post

बोल बम की गूंज के साथ निकलेगी कावड़ यात्रा

Wed Jul 22 , 2020
महिदपुर रोड। भगवान त्रिभुवननाथ शिव मंदिर महिदपुर रोड से झरादेश्वर महादेव शिव मंदिर झरावदा तक हर साल निकलने वाली कावड़ यात्रा की परंंपरा को श्रद्धालुओं ने कोरोना महामारी के दौरान भी टूटने नहीं दिया। सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य सावधानियों को बरतते हुए 8 किलोमीटर की यात्रा 4 घंटे में बोल बम के नारों के साथ […]