भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लें जनता और पार्टी कार्यकर्ता : शर्मा

  • गणतंत्र दिवस पर पं. दीनदयाल परिसर में हुए झंडावंदन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने किया आह्वान

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 73 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों में पार्टी कार्यालयों में झंडावंदन कार्यक्रम आयोजित किए गए और पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। मुख्य समारोह प्रदेश कार्यालय पं. दीनदयाल परिसर में हुआ, जहां प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने झंडावंदन किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि लोकतंत्र और देश के संविधान की गरिमा में वृद्धि के लिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने का संकल्प लें। श्री शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व हमें लोकतांत्रिक मूल्यों और देश के संविधान के प्रति अपने दायित्वों, कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है। हमें संविधान को और मजबूत बनाते हुए अपने कर्त्तव्यों और जिम्मेदारियों को लेकर आगे बढऩा है।


आज गणतंत्र दिवस पर प्रदेश के नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लें। श्री शर्मा ने कहा कि पद्म अलंकरणों से सम्मानित मध्यप्रदेश की पांच हस्तियों स्वर्गीय डॉ. एनपी मिश्रा, अवध किशोर, अर्जुनसिंह धुर्वे, राम सहाय पाण्डे तथा श्रीमती दुर्गा बाई बयाम ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, मान बढ़ाया है। उन्होंने इस उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाएं दीं। विशेष सशस्त्र बल की 29 वीं बटालियन के फेरन सिह, जहान सिह, संजीव कुमार, ध्यान सिंह एवं मनोज कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। गणतंत्र दिवस पर प्रदेश कार्यालय परिसर में विशेष साज-सज्जा की गई थी। प्रदेश कार्यालय में आयोजित झंडावंदन समारोह में प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत, वरिष्ठ नेता श्री माखनसिंह चौहान, पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह, पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, सह मीडिया प्रभारी श्री विवेक तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता व सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, जिला प्रभारी श्री महेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, मध्यप्रदेश कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र शर्मा, श्री सत्येंद्र भूषण सिंह, श्री माधवसिंह दांगी, श्री सुनील पाण्डे, श्री अनिल अग्रवाल, श्री वसंत गुप्ता, श्री सुरजीत सिंह चौहान, श्री सतीश विश्वकर्मा, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री जगदीश यादव, श्री अश्विनी राय, श्री भाषित दीक्षित, श्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री प्रयाग रघुवंशी, श्रीमती तपन तोमर, श्री गीत धीर, श्रीमती भावना सिंह, डॉ. निशा सक्सेना, श्रीमती आशा सेंगर, श्री रामप्रकाश बंसकार, श्री धर्मेन्द्र गोस्वामी, श्री कमलेश्वर सिंह सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं कार्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

Share:

Next Post

भोपाल-इंदौर हाईवे पर हादसा, तेज रफ्तार कार पल्टी, एक की मौत दो युवती सहित युवक घायल

Thu Jan 27 , 2022
देर रात साढ़े 12 बजे रास्ता रेस्त्रांं के सामने हुआ हादसा, खाना खाकर लौट रहे थे चारों दोस्त भोपाल। भोपाल-इंदौर रोड पर स्थित रास्ता रेस्त्रां के पास खजूरी में बीती रात साढ़े 12 बजे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद में तीन पल्टी खा गई। हादसे में कार में सवार एक युवक की […]