बड़ी खबर

MP के लोगों के लिए अब हैदराबाद-गोरखपुर जाना हुआ आसान, एक स्पेशल ट्रेन शुरू

भोपाल । मध्य प्रदेश के लोगों के लिए अब गोरखपुर (Gorakhpur) और हैदराबाद (Hyderabad) यानि यूपी और दक्षिण दोनों दिशाओं में जाना आसान हो गया है. रेलवे (Indian Railway) ने एक स्पेशल ट्रेन शुरू की है. हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन (Hyderabad-Gorakhpur-Hyderabad Special Train) सप्ताह में एक बार चलेगी. लॉन्ग रूट की इस ट्रेन का एमपी में सिर्फ भोपाल और इटारसी में स्टॉपेज होगा. इस स्टेशन से यात्री सफर कर सकते हैं. ट्रेन आज रात हैदराबाद से रवाना हो रही है जो कल दोपहर भोपाल पहुंचेगी.

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद के बीच एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन का भोपाल रेल मण्डल के इटारसी और भोपाल स्टेशन पर हॉल्ट होगा.

ये है शेड्यूल…
गाड़ी संख्या 07745 हैदराबाद – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
आज गुरुवार को हैदराबाद स्टेशन से रात 21.05 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 11.55 बजे इटारसी पहुंचेगी.
12.05 बजे इटारसी से प्रस्थान कर
13.40 बजे भोपाल पहुंचेगी और 13.50 बजे भोपाल से रवाना हो जाएगी.
-शाम 18.25 बजे झांसी पहुंचेगी और वहां 10 मिनट रुक कर 18.35 बजे अगले स्टेशन के लिए रवाना होगी.
यही ट्रेन तीसरे दिन यानि शनिवार 27 नवंबर सुबह 06.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल
-इस ट्रेन की दूसरी गाड़ी संख्या 07746 गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर (रविवार) को गोरखपुर स्टेशन से सुबह 08.30 बजे प्रस्थान कर शाम 18.35 बजे झांसी पहुंचेगी.

-यहां 10 मिनट के हॉल्ट के बाद रवाना होकर रात 23.10 बजे भोपाल आएगी. यहां सिर्फ 5 मिनट रुककर 23.15 बजे इटारसी के लिए रवाना हो जाएगी.

इटारसी के पैसेंजर तारीख का ध्यान रखें
इटारसी पहुंचने का इसका समय रात बारह बजकर 5 मिनट (00.50) होगा. 12 बजते ही तारीख बदल जाएगी. यानि 29 नवंबर हो जाएगी. इसलिए इटारसी से रिजर्वेशन करवाने वाले इसका ध्यान रखें. इटारसी से रात 01.00 बजे प्रस्थान कर दोपहर 15.20 बजे हैदराबाद स्टेशन पहुंचकर इसका सफर पूरा हो जाएगा.

यहां से होकर गुजरेगी
इस गाड़ी में 1 एसी सेकेंड क्लास, 3 एसी थर्ड क्लास, 12 स्लीपर क्लास, 6 जनरल बोगी और 2 एसएलआर सहित कुल 24 कोच रहेंगे. रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, लखनऊ सिटी, बाराबंकी और गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है. इनमें कंफर्म रिजर्वेशन के बाद ही यात्रियों को चढ़ने दिया जाएगा.

पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस निरस्त…
इधर रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 22403 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन रद्द कर दी है. इस ट्रेन का रैक न होने के कारण इसे स्टार्टिंग स्टेशन पुडुचेरी से ही रद्द कर दिया गया है. इसलिए यह गाड़ी आज भोपाल नहीं आएगी.

Share:

Next Post

राकेश टिकैत ने ओबैसी के बताया बेलगाम सांड, कहा-इसे खुला मत छोड़िए, BJP की करता है मदद

Fri Nov 26 , 2021
हैदराबाद। किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) गुरुवार को हैदराबाद (Hyderabad ) पहुंचे। यहां उन्होंने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM leader Asaduddin Owaisi) पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि टिकैत ने ओवैसी को बेलगाम सांड तक कह डाला। टिकैत ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, एक आपके यहां का बेलगाम सांड […]