इंदौर न्यूज़ (Indore News)

संजय गांधी नगर के लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार


इंदौर। सालों से सुविधाओं की बाट जोह रहे संजय गांधी नगर, हुक्माखेड़ी, बिजलपुर के रहवासियों के सब्र का बांध टूट गया है। न यहां सडक़ें बनी हैं, न स्ट्रीट लाइट और न ही पीने का पानी उपलब्ध करवाया गया है। यह कालोनी वार्ड 78 और 79 दोनों में आती है।


कल कालोनी के कुछ लोग जनसुनवाई में पहुंचे और एडीएम पवन जैन से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बताई। रहवासी उमेश पटवारी ने बताया कि लगभग 20-25 सालों से यहां के लोग आम सुविधाओं की बाट जोह रहे हैं, लेकिन हर नेता चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, हमें सिर्फ आश्वासन देकर जाता है कि जल्द ही यहां सडक़ें बन जाएंगी, नर्मदा की लाइन डल जाएगी, स्ट्रीट लाइट लग जाएगी, लेकिन कोई भी पार्टी का नेता हमारे लिए सुविधाएं नहीं जुटा पाया है। यहां लगभग 1400 वोटर हैं और सभी ने इस बार ठान लिया है कि वे आगामी नगर निगम चुनाव में किसी को वोट नहीं देंगे।


गलियारे में लगी जनसुनवाई
जनसुनवाई का समय समाप्त होने के बाद भी कई लोग कक्ष में प्रवेश करने से रह गए। जब एडीएम पवन जैन और अजयदेव शर्मा बाहर निकले तो कई लोग द्वार के बाहर भीड़ लगाकर खड़े थे। जब जानकारी निकाली तो पता चला कि सभी लोग जनसुनवाई में आए थे, लेकिन गेट लग जाने के कारण कक्ष में प्रवेश नहीं कर सके। इसके बाद दोनों अपर कलेक्टर ने गलियारे में ही लोगों के आवेदन लेना शुरू कर दिए और काफी देर तक लोगों की बातें सुनते रहे।

Share:

Next Post

जानिए आज के शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Wed Feb 3 , 2021
दोस्तों आज का दिन बुधवार है जो एक पावन दिन है । आज का दिन आपके लिए शुभ और मंगलमय हो इसकी हम कामना करतें हैं , अगर आज के दिन आप कोई शुभ कार्य करने का सोंच रहें हैं तो हम आपकों बताएंगें की आज शुभ कार्य करने के लिए शुभ मुहूर्त क्या है […]