खेल

थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे समीर वर्मा

बैंकॉक। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को थाईलैंड ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। समीर ने डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी रासमस गेम्के को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

समीर ने 26 वर्षीय समीर ने गेम्के के खिलाफ पूरी तरह से नियंत्रण रखा और 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से जीत दर्ज की। 


इससे पहले, कोरोना से संक्रमित होने के कारण भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी साई प्रणीत को थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया है।  

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कहा कि सोमवार को प्रणीत का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है,जिसके बाद वह कम से कम 10 दिनों तक अस्पताल में रहेंगे। 

बीडब्ल्यूएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा,”बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन पुष्टि करता है कि भारत के खिलाड़ी साई प्रणीत का कोविड-19 टेस्ट सकारात्मक आया है,जिसके बाद उन्हें थाईलैंड ओपन से बाहर कर दिया गया है।” 

Share:

Next Post

आज के दिन करें ये उपाय, भगवान विष्‍णु करेंगे सब परेंशानी को दूर

Thu Jan 21 , 2021
आज का दिन गुरूवार है और हिंदू धर्म में गुरुवार के दिन को भगवान श्री हरि विष्णु और बृहस्पतिदेव का दिन माना जाता हैं इस दिन भगवान विष्णु और बृहस्पतिदेव की पूजा भी होती हैं। मान्यताओं के मुताबिक श्री विष्णु के आशीर्वाद से सभी तरह की परेशानियों और बाधाओं से छुटकारा मिल जाता हैं भाग्य […]