• img-fluid

    पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के दाम

  • July 11, 2020

    नई दिल्ली. महंगाई से जूझ रही जनता को आज फिर सरकारी तेल कंपनियों से राहत मिली है। देश में शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई तब्दीली नहीं की गई। दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बुधवार के समान ही हैं।

    बता दें कि बीते सोमवार को डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। वहीं इससे पहले लगातार सात दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। मालूम हो कि जून में लगातार 21 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ था।

    आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर है। आईओसीएल की वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 82.10, 87.19 और 83.63 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 75.89, 79.05 और 77.91 रुपये है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    टमाटर खुदरा में बिक रहा 70-80 रुपये किलो, थोक भाव 50 रुपये किलो

    Sat Jul 11 , 2020
    नई दिल्‍ली। देश के तमाम बड़े शहरों में टमाटर की खुदरा कीमत 70-80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। लेकिन, मंडियों में टमाटर का थोक भाव 40 रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति किलो तक है। जायके का स्‍वाद बढ़ाने वाले टमाटर की कीमत में अचानक तेजी आने से अधिकांश लोगों के किचन ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved