व्‍यापार

लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में नहीं हुआ इजाफा

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तेल विपणन कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, कोविड-19 संकट की वजह से कच्‍चे तेल की मांग में कमी आने के बावजूद घरेलू बाजार में निरंतर इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है।

इंडियन ऑयन की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये, और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: 71.28 रुपये, 77.74 रुपये, 76.72 रुपये और 74.80 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 71.69 रुपये, रांची में 75.43 रुपये, लखनऊ में 71.61 रुपये और पटना में 76.80 रुपये प्रति लीटर के दाम पर उपलब्‍ध है।

 

मध्यप्रदेश के चारों शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 88.70 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.72 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 89.10 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.26 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 88.80 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.96 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 88.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 78.93 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 89.08 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 79.23 रुपये प्रति लीटर (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

30 हजार रजिस्ट्रियों से कमा लिए 350 करोड़

Thu Sep 24 , 2020
अब दो प्रतिशत ड्यूटी घटाने से भी मिलेगा और फायदा अगस्त में तो गत वर्ष से भी अधिक हो गई कोरोना काल में रजिस्ट्रियां इंदौर। कोरोना काल में जहां ज्यादातर कारोबार मंदी की चपेट में है, लेकिन रियल इस्टेट में फिर भी ठीक ठाक स्थिति नजर आ रही है। अभी दो प्रतिशत ड्यूटी घटाने का […]