व्‍यापार

पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार 28वें दिन स्थिर

नयी दिल्ली। देश में तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 28वें दिन सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई घटबढ़ नहीं की है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम आज 83.71 रुपये और डीजल का 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

सात दिसम्बर तक लगातार छह दिनों में पेट्रोल की कीमत 1.37 रुपये और डीजल की 1.45 रुपये प्रति लीटर बढ़ी थी। उसके बाद से दोनों ईंधन के दाम स्थिर रहे थे।

आज देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल -डीजल के दाम इस प्रकार रहे…

दिल्ली –    पेट्रोल – 83.71,    डीजल – 73.87
मुंबई  –    पेट्रोल – 90.34,   डीजल – 80.51
चेन्नई –    पेट्रोल – 86.51,   डीजल – 79.21
कोलकाता –   पेट्रोल – 85.19,   डीजल – 77.44

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

भोपाल –
पेट्रेल – 91.50 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.68 रुपये प्रति लीटर

इंदौर –
पेट्रेल – 91.58 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.77 रुपये प्रति लीटर

ग्वालियर –
पेट्रेल – 91.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.65 रुपये प्रति लीटर

जबलपुर –
पेट्रेल – 91.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 81.76 रुपये प्रति लीटर

उज्जैन –
पेट्रेल – 91.87 रुपये प्रति लीटर
डीजल – 82.02 रुपये प्रति लीटर

Share:

Next Post

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Jan 4 , 2021
हर क्रिया पर प्रतिक्रिया जरूरी है कांग्रेस की कांग्रेसियों के पास अब एक ही काम है कि भाजपा जो करे उस पर प्रतिक्रिया जरूर दें, नहीं तो कैसे पता चलेगा कि विपक्ष सक्रिय है या नहीं। अब कल ही बात है। भोपाल में तुलसी सिलावट और गोविंदसिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई […]