इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सडक़ घेरने और फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की फोटोग्राफी

  • – यू-20 कार्यशाला के चलते सडक़ और फुटपाथों से कब्जे हटाने का अभियान चलेगा
  • – कल भी तीन ट्रक माल जब्त किया

इंदौर (Indore)। 18 मई को होने वाली यू-20 कार्यशाला को लेकर राजबाड़ा (Rajwada) और उसके आसपास के हिस्सों के साथ-साथ प्रमुख मार्गों से कब्जे हटाने का अभियान बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा। इसके पहले निगम की टीमें सडक़ घेरने वालों की फोटोग्राफी कर रही हैं। पूरी टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए निकलेंगी। कल भी निगम की टीमों ने राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों से तीन ट्रक सामान जब्त किया।

शहर में होने वाले आयोजन में 50 शहरों के महापौर, नगर निगम कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के अफसरों के साथ-साथ कई विधाओं के विशेषज्ञ भाग लेने आ रहे हैं। उनके लिए निगम हेरिटेज वॉक की तैयारी भी कर रहा है। इसी बीच राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों से सडक़ों से कब्जे हटाने की बड़ी प्लानिंग है। कई जगह फुटपाथों पर कब्जे कर दुकान का सामान फैला दिया जाता है, वहीं राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, खजूरी बाजार, शिवविलास पैलेस, कृष्णपुरा छत्री, राजबाड़ा से गुरुद्वारा रोड और आसपास के कई हिस्सों में सडक़ घेरकर दुकानें लगा ली जाती हैं। दुकानदारों को हटाने के लिए पिछले कई वर्षों से निगम टीमें मशक्कत कर चुकी हैं।


अब पिछले दो दिनों से वहां सडक़ घेरकर दुकानें लगाने वालों की फोटोग्राफी की जा रही है और इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई का अभियान शुरू किया जाएगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक कई बार सडक़ किनारे दुकान लगाने वाले हंगामा करते हैं। इसी के चलते उनके पहले फोटो और वीडियो बनाए जा रहे हैं। कल निगम के रिमूवल विभाग के सन्नी पांडे और उनकी टीम ने राजबाड़ा और आसपास के क्षेत्रों से तीन ट्रक सामान जब्त किया, जो दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर फैलाया गया था तो कहीं सडक़ तक रख दिया गया था। इनमें कई वे दुकानदार भी हैं, जो सडक़ किनारे तक दुकानें लगा रहे हैं।

Share:

Next Post

न धोखा दूंगा और न ही ब्लैकमेल करूंगा, दिल्ली आने से पहले ही DK का बड़ा बयान

Tue May 16 , 2023
बेंगलुरु: कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस में जारी सस्पेंस के बीच आज यानी मंगलवार को डीके शिवकुमार दिल्ली पहुंच रहे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस का मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा, इस पर आज फैसले की घड़ी है. इस बीच दिल्ली रवाना होने से पहले डीके शिवकुमार ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया […]