बड़ी खबर

PM मोदी आज जाएंगे कश्मीर, अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला दौरा, तिरंगे से पटा श्रीनगर

श्रीनगर (Srinagar) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को विशेष अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 (Article 370) के खत्म किए जाने के बाद गुरुवार को अपनी पहली कश्मीर यात्रा (kashmir trip) के दौरान श्रीनगर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे। एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर बख्शी स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। पूरा स्टेडियम तिरंगा के रंग में रंग गया है। लोकसभा चुनाव नजदीक आने और विपक्षी दलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा की मांग के मद्देनजर सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि प्रधानमंत्री इन मुद्दों पर क्या कहते हैं।

Share:

Next Post

मथुरा: शाही ईदगाह मस्जिद की सीढ़ियों के पास स्थित कृष्ण कूप की पूजा की मांग, कोर्ट में लगी अर्जी

Thu Mar 7 , 2024
प्रयागराज (Prayagraj)। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में मथुरा (Mathura) की शाही ईदगाह मस्जिद (Shahi Idgah Mosque) की सीढि़यों के पास स्थित कृष्ण कूप (Krishna koop) की नियमित पूजा (Regular worship) की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की गई है। कहा गया है कि होली के बसोड़ा पर इसकी विशेष पूजा होती रही है। यह […]