देश मध्‍यप्रदेश

21 अक्टूबर को PM मोदी ग्वालियर आएंगे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भेजा आमंत्रण

भोपाल। पीएम मोदी एक बार फिर से मप्र दौरे पर आ रहे हैं। तय दौरे के मुताबिक, पीएम 21 अक्टूबर को ग्वालियर आएंगे। यहां पर वह सिंधिया स्कूल के 125वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में पीएम के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, और डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल होंगे। एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।


इस प्रकार है शेड्यूल
शाम 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे।
शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
21 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाम 4:55 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधिया स्कूल पहुंचेंगे।
शाम 5 से 6:30 बजे तक स्थापना दिवस समारोह में मौजूद रहेंगे।

Share:

Next Post

ओरछा के यथार्थ हॉस्पिटल पर इनकम टैक्स की छापेमारी, कर्मचारियों के फोन बंद कर अधिकारियों ने रखे

Thu Oct 19 , 2023
ओरछा। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ओरछा में आयकर विभाग ने छापा मारा है। आईटी ने देश के जाने माने यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल पर दबिश दी है। सुबह से ही छापेमार कार्रवाई जारी है। इनकम टैक्स के अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले IT की छापेमार […]