बड़ी खबर

भारत मे लग सकती है नई पाबंदियां, PM मोदी आज करेंगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र (Maharashtra) के बाद अब देश के दूसरे कई राज्यों में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हालात खराब हो रहे हैं. इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) से वर्चुअल माध्यम से चर्चा करेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है. वहीं, कुछ राज्यों में सरकारों ने प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने का फैसला किया है. पीएम मोदी (PM Modi) ने सीएम के साथ वैक्सीन कार्यक्रम (Vaccine program) शुरू होने के पहले बैठक की थी.


पीएम और राज्यों के सीएम के बीच यह जरूरी बैठक दोपहर 12.30 बजे शुरू होगी. कहा जा रहा है कि इस दौरान पीएम राज्यों में टीकाकरण कार्यक्रम और कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा कर सकते हैं. इसके अलावा अनुमान लगाया जा रहा है कि चरणबद्ध तरीके से चल रहे वैक्सीन कार्यक्रम के अगले दौर में ज्यादा लाभार्थियों को वैक्सीन दी जा सकती है.

पहले बात महाराष्ट्र की
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इसके संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा था. राज्य में बीते हफ्ते कोविड स्थिति का आकलन करने केंद्र की टीम पहुंची थी. इस टीम से मिली जानकारी के आधार पर सचिव ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था. केंद्र ने राज्य में सावधानियों में लापरवाही और कमजोर व्यवस्था को चिन्हित किया था.

महाराष्ट्र में बीते मंगलवार को 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में बृह्नमुंबई महानगरपालिका ने अपने अधिकार क्षेत्र में शिक्षक और स्कूल स्टाफ को घर से काम करने के लिए कहा है. बीएमसी ने 17 मार्च यानि बुधवार से 50 फीसदी रोटेशनल अटेंडेंस नियम लागू करने की बात कही है. राज्य में मरीजों की संख्या 23 लाख को पार कर चुकी है. वहीं, करीब 53 हजार लोग महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं.

अन्य राज्यों ने कड़े किए नियम
महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य राज्य में कोरोना प्रकोप का सामना कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू 2 घंटों के लिए बढ़ाया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश के 10 शहरों में रात 10 बजे के बाद दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं. इन शहरों में जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन का नाम शामिल है. इसके अलावा राज्य की राजधानी भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू की घोषणा की जा चुकी है.

Share:

Next Post

आखिर शराब पीते ही English क्‍यों बोलने लगते हैं लोग ? यह है कारण...

Wed Mar 17 , 2021
नई दिल्ली । कई पार्टी में आपने देखा होगा कि कुछ लोग शराब (Alcohol) पीने के बाद अचानक से अंग्रेजी (English) में बात करने लग जाते हैं. वे फुल कॉन्फिडेंस (Confidence) में आकर अंग्रेजी में बेधड़क बोलना शुरू कर देते हैं. उसके बाद वे हर सवाल का जवाब भी अंग्रेजी में ही देना पसंद करते […]