बड़ी खबर

कृषि कानूनों के विरोधियों पर PM मोदी का करारा प्रहार, बोले- किसानों को धोखा दे रहा विपक्ष

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पत्रिका को दिए इंटरव्यू (PM Narendra Modi Interview) में विपक्ष पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. अब तक सत्ता के लिए सरकार चलाई जाती थी और अब जनता के लिए सरकार चलती है.

छोटे किसानों को मजबूत करना है लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग आज किसान हितैषी सुधारों का विरोध कर रहे हैं उन पर नजर डालें तो आपको बौद्धिक बेइमानी और राजनीतिक धोखेबाजी का असली मतलब नजर आएगा. हम देश के छोटे किसानों को हर तरह से मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

विपक्ष ने ले लिया यू-टर्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ अन्य राजनीतिक दल इन तीन कृषि कानूनों के जैसे सुधार को ही लागू कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से यू-टर्न ले लिया है और बौद्धिक बेइमानी का प्रदर्शन किया है. वो पूरी तरह से उपेक्षा कर रहे हैं कि किसानों को क्या लाभ होगा? वो सिर्फ ये ढूंढ रहे हैं कि उन्हें राजनीतिक रूप से क्या फायदा हो रहा है?


देश में बनीं कांग्रेस के गोत्र वाली सरकारें
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में बनीं सभी सरकारें मूल रूप से कांग्रेस के गोत्र के ही एक शख्स के नेतृत्व में बनीं और इसीलिए उनमें से हर एक की राजनीतिक और आर्थिक विचार प्रक्रिया में कोई अंतर नहीं था. अटल जी को लोगों ने मौका दिया लेकिन उनके पास पूर्ण बहुमत नहीं था, वो गठबंधन सरकार थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं अपने आपको खुशकिस्मत समझता हूं कि लोगों ने हमारा साथ दिया और देश में पहली पूर्ण बहुमत की नॉन-कांग्रेस सरकार को बनाया. इसका मतलब है कि लोगों ने पूर्ण परिवर्तन के लिए वोट किया था.

Share:

Next Post

एक साल के भीतर बंद हुईं 30 मस्जिदें, जानें सरकार ने क्यों लिया ये बड़ा फैसला

Sat Oct 2 , 2021
पेरिस: फ्रांस (France) की सरकार ने कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं. इस्लामिक कट्‌टरपंथ ( Radical Islamist Propaganda) के मामलों से परेशान सरकार लगातार ताबड़तोड़ फैसले ले रही है. इस बीच गृह मंत्री गेराल्ड डार्मानिन (Gerald Darmanin) के हवाले से खुलासा हुआ है कि कट्टरपंथ और मजहबी उन्माद फैलाने के आरोप […]