मध्‍यप्रदेश

ग्वालियर में होने वाले जेल भरो आंदोलन’ से पहले पुलिस का एक्शन: एमपी-राजस्थान बॉर्डर सील

ग्वालियर। एमपी (MP) में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो चुकी है। ऐसे में ग्वालियर (Gwalior) आंदोलन में शामिल होने आ रहे भीम आर्मी के संयोजक चंदशेखर रावण को रोकने के लिए पुलिस ने बॉर्डर को सील किया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले भर में पुलिस (Police) प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।


ग्वालियर चंबल अंचल में 2018 की तरह 2023 में भी दलित ओबीसी आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है। ग्वालियर में गुरुवार को जेल भरो आंदोलन का आवाहन किया गया है। वहीं आंदोलन में शामिल होने आ रहे भीम आर्मी के संयोजक चंदशेखर रावण को रोकने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने पूरी तरह से बॉर्डर को सील कर दिया है। इसके साथ ही गुर्जर समाज के नेताओं के साथ भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने संवाद किया है।

राष्ट्रीय युवा गुर्जर स्वाभिमान संघर्ष समिति ने बीते 25 सितंबर को फूलबाग मैदान में गुर्जर महापंचायत आयोजित की थी। उसके बाद हुए उपद्रव को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा गुर्जर के साथ ही ओबीसी नेताओं पर कार्यवाही के खिलाफ हल्ला बोल की तैयारी की है। जिसको भीम आर्मी ने भी समर्थन दिया है और वे खुद ग्वालियर पहुंचकर जेल भरो आंदोलन में अपनी गिरफ्तारी देंगे। 25 सितंबर को भी ग्वालियर शहर में जमकर उपद्रव होने के कारण निजी और शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। पुलिस प्रशासन द्वारा चेतावनी जारी की गई है कि बिना अनुमति के प्रदर्शन पर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Next Post

विधानसभा चुनावों में जाति पर "खेला" खेलने जा रही कांग्रेस !

Thu Oct 12 , 2023
भोपाल (Bhopal)। विधानसभा चुनावों (assembly elections) की तारीखों का ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय होने लगी है। ऐसे में अगले महीने देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इनमें शामिल हिंदी भाषी प्रदेशों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जाति की राजनीति गर्म हो रही है। जाति जनगणना की पिच […]