भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

नगर निगम चुनाव को लेकर चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की चौकसी

भोपाल। नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस ने एलर्ट है। शहर के तमाम, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड,एयपोर्ट के आस पास सहित होटलों,लॉजों और आउटरों में बने फार्म हाउस में सघन चैकिंग की जा रही है। कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर करीब 4500 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जिले में करीब 2170 मतदान केंद्र बनाए हैं, जिसमें से करीब 586 मतदान केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। क्योंकि पूर्व में हुए चुनाव के दौरान जहां विवाद हुए थे, वह संवेदनशील की श्रेणी में लाए गए थे। थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह हर मतदान केंद्र पर अपनी नजर बनाए रखें और किसी भी तरह के विवाद होने की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंच सकें। इसके अलावा पुलिस के आला अफ सर भी लगातार निगरानी करते रहेेंगे। जब तक मत पेटियां जमा ना हो जाएं कोई भी थाना प्रभारी अपने ड्यूटी से वापस नहीं जा सकेगा। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने जोन के डीसीपी को प्रभारी बनाया है। वह अपने जोन की सुरक्षा व्यवस्था को जायजा लेते हुए पुलिस के आला अफ सरों को पल-पल की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा विशेष बल भी बनाया गया है। जिसके तहत किसी भी तरह के विवाद होने की स्थिति में टीम को तुरंत मौके पर पहुंचाया जा सके। हालांकि कमिश्नर, एडीसीपी प्रशासन के अफ सरों के साथ पूरे शहर का जायजा लेते रहेंगे।


100 मीटर के दायरे में सभी के प्रवेश पर रोक
पुलिस प्रशासन ने 100 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी के बूथ को लगाने की परमिशन नहीं दी है। जिससे मतदान करने आने वाले मतदाताओं को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति इस दायरे में आने की कोशिश करता है, तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर केस भी दर्ज कर लेगी।

शहर की सीमाए सील
शहर की तमाम सीमाओं को सील कर दिया गया है। बाहरी वाहनों को पूरी चेकिंग के बाद ही शहर में एंट्री दी जा रही है। शराब तस्करों की भी पुलिस विशेष निगरानी कर रही है।

सैकड़ो लोगों को किया जा चुका बाउंड ओवर
चुनाव के दौरान उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ भोपाल पुलिस करीब एक महीने से बॉड ओवर की कार्रवाई कर रही थी। इसके अलावा कु छ बदमाशों को जिला बदर भी किया गया है। क्योंकि पुलिस चुनाव को शांतीपूर्ण तरीके से कराना चाहती है। भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में करीब 4500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सभी जोन के डीसीपी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। विवाद करने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं।

Share:

Next Post

36 हजार सरकारी स्कूलों में बिजली नहीं, कैसे होगी स्मार्ट पढ़ाई

Tue Jul 5 , 2022
शिक्षकों की 70 हजार पद खाली, बिल्डिंग क्षतिग्रस्त भोपाल। प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे हो रहे हैं, लेकिन स्कूलों को लेकर राज्य शिक्षा केंद्र के आंकड़े इन दावों की पोल खेाल रहे हैं। स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों के पद खाल हैं। जबकि 36 हजार से ज्यादा स्कूलों में बिजली […]