इंदौर न्यूज़ (Indore News)

डेढ़ माह से शहर में कम नहीं हुआ प्रदूषण, स्तर लगातार 100 के पार


– 50 में से 25 दिन प्रदूषण का स्तर 200 से भी ऊपर, ठंड बढऩे पर और बढ़ सकता है प्रदूषण
– प्रदूषण से सांस के मरीजों की संख्या में भी लगातार हो रही बढ़ोतरी
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
देश में लगातार पांच सालों से सबसे स्वच्छ शहर (Clean City) का खिताब जीतने वाला शहर प्रदूषण (Pollution) से लड़ाई हार रहा है। प्रदूषण का स्तर  (Pollution Level) लगातार बढ़ रहा है। पिछले 50 दिनों से शहर में एक भी दिन प्रदूषण का स्तर 100 से नीचे नहीं आया है। वहीं इनमें से 25 दिन ऐसे हैं, जब यह 200 से भी ज्यादा रहा है। सांस के मरीजों (Patients)  की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे प्रदूषण के साथ ही स्वास्थ्य (Health) के लिहाज से काफी चिंताजनक माना जा रहा है।
शहर में वायु प्रदूषण (Pollution)  को देखते हुए प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक कई नई योजनाएं बना रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों में दर्ज प्रदूषण के आंकड़े बताते हैं कि इन योजनाओं का कोई असर नहीं हो रहा है। मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) द्वारा शहर में हर पल वायु प्रदूषण (Pollution)  की गणना की जाती है। इसके आधार पर रोज का औसत प्रदूषण स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स के रूप में निकाला जाता है। बोर्ड द्वारा तैयार की जाने वाली इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि 19 अक्टूबर के बाद से एक भी दिन प्रदूषण का स्तर 100 से कम नहीं रहा है। 19 अक्टूबर से आज तक 50 दिनों में एक्यूआई पूरे समय 100 से ऊपर बना हुआ है।
काफी चिंताजनक
एमपीपीसीबी द्वारा जारी पॉल्यूशन कैलेंडर (Pollution Calendar) को देखने पर सामने आता है कि 19 अक्टूबर से अब तक 50 दिनों में 25 दिन, यानी करीब आधे समय एक्यूआई 200 से भी ज्यादा रहा है। एक्सपर्ट इसे काफी चिंताजनक मान रहे हैं। पिछले तीन दिनों से भी यह 200 से ऊपर ही बना हुआ है। वहीं दिवाली पर प्रदूषण (Pollution)  का आंकड़ा 382 तक पहुंच गया था, जो सर्वाधिक था। एक्सपट्र्स के मुताबिक अभी शहर में मौसम ठीक है तब भी प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ा हुआ है। ठंड बढऩे पर यह और भी बढ़ सकता है, क्योंकि ठंड बढऩे पर कोहरा भी छाया रहता है, जिससे गैसें ज्यादा ऊपर नहीं जा पातीं और निचले वायुमंडल में ही बनी रहती हैं, जो प्रदूषण (Pollution)  के स्तर को और बढ़ा देती हैं।
प्रशासन कर रहा कई प्रयास
शहर में वायु प्रदूषण (Pollution) कम करने के लिए जिला प्रशासन नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, परिवहन विभाग और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई प्रयास कर रहा है। इसके तहत पिछले दिनों बड़े उद्योगों में लकड़ी और कोयले के बजाय गैस आधारित बायलर चलाने के आदेश दिए गए हैं। वहीं होटलों में भी लकड़ी या कोयले की भ_ी के बजाय गैस की भ_ी के उपयोग के आदेश दिए हैं। दूसरी ओर शहर में चलने वाली बसों को भी सीएनजी बसों के साथ बदलने की तैयारी की जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्रदूषण बढऩे के ये प्रमुख कारण
शहर में प्रदूषण (Pollution)  का स्तर लगातार बढ़ा हुआ है। प्रदूषण का स्तर बढऩे के अभी प्रमुख तीन कारण हैं। पहला हवा की गति कम होना, दूसरा एमजी रोड पर चौड़ीकरण के लिए तोडफ़ोड़ का काम लंबे समय से चलना और तीसरा ठंड के कारण कई स्थानों पर अलाव जलाया जाना।
– डॉ. डीके वाघेला, पर्यावरणविद् व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक
शहर में बढ़ रहे सांस के मरीज
शहर में पिछले कुछ समय से लगातार प्रदूषण (Pollution)  बढऩे के कारण सांस के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। जिन लोगों को पहले से अस्थमा जैसी बीमारियां हैं उनकी स्थिति ज्यादा खराब है। सामान्य सर्दी-खांसी से लेकर लोग निमोनिया की स्थिति तक पहुंच रहे हैं। यह काफी
चिंताजनक है।
– डॉ. रवि डोसी, श्वसन रोग विशेषज्ञ

Share:

Next Post

कोरोना: CDS चीफ बिपिन रावत बोले- एकजुट होकर ही वायरस जनित महामारी से निपटाना संभव

Tue Dec 7 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना वारयस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत ने एक दूसरों को मदद करने का आग्रह किया। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि देश में कई आपदाएं आ चुकी हैं, जिसमें कुछ प्राकृतिक थी और कुछ मानवीय […]