• img-fluid

    भारत यात्रा के बाद PM जस्टिन ट्रुडो के इस्तीफे को लेकर कनाडा में उठ रहे सवाल!

  • September 15, 2023

    ओटावा (ottawa)। जी-20 सम्‍मेल (G-20) में भाग लेने भारत आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) की स्‍वदेश की वापिसी के बाद परेशानी और बढ़ा दी है! कनाडा के एक सर्वे (a canadian survey) में दावा किया गया कि अगर मौजूदा समय में देश में चुनाव होते हैं तब जस्टिन ट्रुडो चुनाव हार जाएंगे। सर्वे के बाद पीएम ट्रुडो से इस्तीफे को लेकर सवाल पूछा गया. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने बुधवार को पद से इस्तीफा देने की बात को खारिज कर दिया है।

    समाचार एजेंसी रायटर्स के मुताबिक जस्टिन ट्रुडो ने सवाल के जवाब में कहा, ‘चुनाव में अभी दो साल का समय है, मैं प्रधानमंत्री के तौर पर काम करना जारी रखूंगा. यहां पर कई महत्वपूर्ण काम करने हैं. जब काम की बात आती है तब मैं अथक और उत्साही रहता हूं.’

    विपक्षी नेता लगातार उनसे इस बारे में सवाल कर रहे हैं. लिबरल धड़े के नेताओं ने कनाडा की मीडिया से शिकायत की है कि जस्टिन ट्रुडो सरकार के पास महंगाई से पार पाने की कोई योजना ही नहीं है. हालांकि ट्रुडो ने माना है कि देश में हंगामा मचा हुआ है और जनता महंगाई से त्रस्त है. उन्होंने कहा, ‘पूरे देश में हंगामें का माहौल है. बढ़ती महंगाई के वजह से काफी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. पीएम ट्रुडो ने बताया कि वे अगले सप्ताह संसद में देश की परेशानियों से निपटने की बात कही है.’



    भारत आए थे पीएम ट्रुडो?

    पीएम जस्टिन ट्रुडो पिछले हफ्ते जी-20 समिट में भाग लेने के लिए भारत आए थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय वार्ता भी की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रुडो के सामने खालिस्तान का मुद्दा भी उठाया.

    द्विपक्षीय वार्ता के बाद खालिस्तान के मुद्दे और विदेशी हस्तक्षेप पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “पीएम मोदी के साथ हमने इन दोनों मुद्दों पर कई बातचीत की है. कनाडा हमेशा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण विरोध की स्वतंत्रता की रक्षा करेगा. यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.”

    भारत से लौटते वक्त खराब हुआ था विमान?

    जी20 समिट के समापन के बाद कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो का विमान खराब हो गया, जिसके कारण उन्हें एक दिन के लिए भारत में रुकना पड़ा था. हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार ने पीएम ट्रुडो को भारतीय विमान इस्तेमाल करने की पेशकश की थी, लेकिन कनाडा ने इस पेशकश को मना कर दिया

    Share:

    नीतिश कुमारः "राजनीति में न दोस्ती परमानेंट है और न ही दुश्मनी"

    Fri Sep 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। राजनीति (Politics) में ना तो दोस्ती परमानेंट (Neither friendship permanent) है और ना ही दुश्मनी (nor enmity)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश (Bihar Chief Minister Nitish) पर भी यह कहावत सटीक बैठती है। वह अपने सियासी करियर में इसके कई उदाहरण भी छोड़ चुके हैं। 2005 से बिहार की सियासत में शिखर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved